ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को लेकर निकला जुलूस फोटो संख्या-1 से 7 तक में कोई भीमधुपुर. शहर के विभिन्न मोहल्लों से गुरुवार को पैगंबर मोहमद के जन्मदिन पर मुसलिम धर्मावलंबी द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया. लोगों ने अहले सुबह नहा धोकर पारंपरिक वेश-भूषा के साथ अपने-अपने मोहल्लों से नबी के आमद के खुशी में विशाल जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस निकाला. हर वर्ष बारह रबी-ए-अव्वल के मौके पर लोगों ने नबी के आमद के खुशी में पैगंबर के साहब के नारे सरकार की आमद मरहबा, मुख्तार की आमद मरहबा आदि नारों से पूरा शहर गुंज उठा. जुलूस शहर के पनाहकोला, कमरमंजिल रोड, पथलचपटी, चांदमारी, लालगढ, लखना, मदिना, खलासी मोहल्ला, तिलैयांटाड, बेलपाडा, भेडवा, पसिया, बहादुरपुर आदि जगहों से जुलूस निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए डाकबंगला मैदान पहुंचा. जहां दारुल उलुम सिराजुल इस्लाम व अलामा अरसदुल कादरी फाउंडेशन द्वारा वतन में शांति व भाईचारगी के लिए दुआ मांगी गयी. फोटो-8पीर सहाब जामा मस्जिद के इमाम मौलाना जमील अहमद ने कहा कि बारह रबी-ए-अव्वल को मक्का के पाक सरजमीन पर पैगंबर साहब पैदा हुए. सरकार की आमत की खुशी में सारा जहां नूर से जगमगा उठा.फोटो-9अलामा अरसुदल कादरी फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना वजीर अहमद ने कहा कि नबी के आने के पूर्व मक्का के जमीन पर औरतों पर काफी जुल्म किया जाता था. पैगंबर साहब ने दुनिया के सभी लोगों को बेटी के महत्व को बताया और इस प्रथा को खत्म किया. वह लोगों के दिलो में बेटी घर की रहमत होती है को उतारा.फोटो-10मौलाना मुसलिम अख्तर शिवानी ने कहा कि मोहमद साहब ने लोगों में रहमत का संदेश दिया. पूरी दुनिया में रहनुमा बन कर आये व समस्त मानव जाति को अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया. फोटो-11मौलाना फारूक अहमद ने कहा कि पैगम्बर साहब ने दुनिया में अमन शांति कायम रखने के लिए जो पहल किया था. आज लोग उसे अपना रहे हैं और भाईचारगी के साथ संदेश दे रहे हैं. मारगोमुंडा: प्रखंड के मदरसा बेहरूल उलुम नुरी कमेटी कानो के तत्वावधान में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जुलूस निकाला गया. विभिन्न गांवों में भ्रमण कर अमन शांति का संदेश दिया. मोहमद साहब के जन्म दिवस को लेकर पुरा गांव सजाया गया था. करौं प्रतिनिधिनुसार प्रखंड क्षेत्र में भी मोहमद साहब के जन्म दिन पर विशाल जुलुस निकाला गया. जुलूस को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल देखा गया. लोग अपने-अपने गांव को आकर्षक ढंग से सजा कर जुलूस का स्वागत किया.
BREAKING NEWS
??-?-?????-??-??? ?? ???? ????? ?????
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को लेकर निकला जुलूस फोटो संख्या-1 से 7 तक में कोई भीमधुपुर. शहर के विभिन्न मोहल्लों से गुरुवार को पैगंबर मोहमद के जन्मदिन पर मुसलिम धर्मावलंबी द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया. लोगों ने अहले सुबह नहा धोकर पारंपरिक वेश-भूषा के साथ अपने-अपने मोहल्लों से नबी के आमद के खुशी में विशाल जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement