अंतिम शाम महफिल को मदहोश कर गये पंकज उधाससोनपुर मेले का हुआ विधिवत समापन सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के समापन के अवसर पर गुरुवार को देश के जाने-माने गजल गायक पंकज उधास ने अपने स्वर से ऐसा समां बांधा कि लोग आनंदित हो उठेे. अंतिम शाम को पंकज उधास महफिल को मदहोश कर गये. उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत लोग तुमको गुलाब कहते हैं… से की. श्रोताओं से खचाखच भरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इसके बाद निकलो न बेनकाब जमाना खराब है … सुना कर लोगों को मदहोश कर दिया. वहीं, उनके गाये गजल वो, जिनके करीब होते हैं… को सुन श्रोता वाह-वाह कर उठे. उसके बाद श्रोताओं को संबोधित करते हुए उन्हाेंने कहा बिहार से मैं दिल से जुड़ा हूं. देर रात तक लोग गजल का लुत्फ उठाते रहे. इसके पूर्व मेले का विधिवत समापन मेला क्षेत्र स्थित पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल से मुख्य अतिथि विजय प्रकाश, कृषि उत्पादन आयुक्त, बिहार ने करते हुए कहा कि मेले का जिक्र बौद्ध जैन सहित अनेक धर्म ग्रंथों में है. शैव और वैष्णव का मिलन स्थल हरिहर क्षेत्र है. यह क्षेत्र सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है. हमारा देश कृषि व्यवस्था की रीढ़ रहा है. पर्यटन विभाग कृषि विभाग एवं जिला प्रशासन को सुझाव दे. कृषि विभाग के स्थल का स्वरूप अभी छोटा है. इसे और बड़ा करने की जरूरत है. इस मेले में पूरे भारत का स्वरूप है. बेहतर व्यवस्था के लिए पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन धन्यवाद का पात्र है. पर्यटन विभाग की सचिव हरजोत कौर ने कहा कि मेले को और बड़ा बनाने के लिए प्रयास करने की जरूरत है.
अंतिम शाम महफिल को मदहोश कर गये पंकज उधास
अंतिम शाम महफिल को मदहोश कर गये पंकज उधाससोनपुर मेले का हुआ विधिवत समापन सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के समापन के अवसर पर गुरुवार को देश के जाने-माने गजल गायक पंकज उधास ने अपने स्वर से ऐसा समां बांधा कि लोग आनंदित हो उठेे. अंतिम शाम को पंकज उधास महफिल को मदहोश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement