14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ रामजी सिंह पहुंचे हरिओम होमियो

डॉ रामजी सिंह पहुंचे हरिओम होमियो फोटो संख्या : 26 फोटो कैप्सन : डॉ रामजी सिंह का स्वागत. मुंगेर : केंद्रीय होमियोपैथिक अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह एवं केंद्रीय होमियोपैथिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ साहनी हरिओम होमियो कल्याण के बेगूसराय शाखा पहुंचे. जहां हरिओम होमियो के डॉ नीतीश चंद्र दबू ने उनका […]

डॉ रामजी सिंह पहुंचे हरिओम होमियो फोटो संख्या : 26 फोटो कैप्सन : डॉ रामजी सिंह का स्वागत. मुंगेर : केंद्रीय होमियोपैथिक अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह एवं केंद्रीय होमियोपैथिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ साहनी हरिओम होमियो कल्याण के बेगूसराय शाखा पहुंचे. जहां हरिओम होमियो के डॉ नीतीश चंद्र दबू ने उनका भव्य स्वागत किया. डॉ रामजी सिंह ने कहा कि होमियोपैथ चिकित्सा के क्षेत्र में हरिओम होमियो उल्लेखनीय कार्य कर रहा है. होमियोपैथ का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. सस्ता, सुलभ व बिना कोई साइड इफेक्ट के यह चिकित्सा पद्धति लोगों के लिए अत्यंत ही लाभकारी है. इसमें नये-नये अनुसंधान भी हो रहे हैं. विदित हो कि डॉ नीतीश चंद्र दूबे भागलपुर, बेगूसराय के बाद अब पटना में अपनी शाखा खोल रहे हैं. अभियुक्त पर कार्रवाई की मांग मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मोकविरा चाय टोला निवासी कुंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक से अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा हैं कि 21 दिसंबर को मेरे खेत में वकील महतो की बकरी फसल चर रही थी. मैं बकरी को बाहर निकालने गया तो वकील महतो एवं उसका बेटा व पत्नी मेरे साथ मारपीट किया. ईंट से प्रहार कर मेरा मुंह का जबड़ा और दांत तोड़ दिया. थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराया. लेकिन आज तक अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की गयी. वे लोग दबंग किस्म के है और हमेशा धमकी देते रहते है. चिकित्सक से रंगदारी की मांग मुंगेर. शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ केके बाजपेयी से फोन कर अपराधियों ने रंगदारी की मांग की नहीं देने पर बम मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं उसके कंपाउंडर पंकज कुमार मिश्रा से भी फोन कर जान मारने की धमकी दी है. इस संबंध में दोनों ने अलग-अलग लिखित शिकायत कोतवाली थाने में की है. चिकित्सक बाजपेयी ने कहा कि उनके मोबाइल पर मोबाइल संख्या 7870601960 से कॉल आया. जिसमें 12 हजार रुपया देने और नहीं देने पर क्लिनिक पर बम मार कर सभी को उड़ा देने की धमकी दी. जबकि उसके कंपाउंडर पंकज ने कहा कि उसके मोबाइल पर मोबाइल संख्या 7546991832 से चार-पांच बार फोन कर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गयी. चिकित्सक ने क्लिनिक और स्टाफ की सुरक्षा की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बैडमिंटन प्रतियोगिता 7 जनवरी से मुंगेर. चार दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 7 जनवरी 2016 से प्रारंभ होगी. जो 10 जनवरी तक चलेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी 3 जनवरी तक अपना नाम दर्ज करा ले. यह जानकारी जिला बैडमिंटन संघ के सचिव वीरेंद्र भारती ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 7 जनवरी को क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी करेंगी. मां चंडिके क्रिकेट टूर्नामेंट आज से मुंगेर. नंद कुमार उच्च विद्यालय वासुदेवपुर के मैदान में शुक्रवार से मां चंडिके क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जायेगा. इसकी जानकारी आयोजन समिति के प्रमुख धर्मेंद्र कुमार उर्फ पारो, एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष यतींद्र नाथ भवानी ने संयुक्त रुप से दी. उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को स्पोटिंग क्लब कुम्हार टोली एवं स्पोटिंग क्लब नो के बीच उद्घाटन मैच खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में कुल 18 टीमे भाग ले रही है. जिसका फाइनल मैच 5 जनवरी को खेला जायेगा. सीपीआई का स्थापना दिवस आज मुंगेर. भारतीय कम्युनिष्ठ पार्टी का 90 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पार्टी के जिला सचिव का. दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में पार्टी के कार्यकर्ता के अलावे लेखक, कलाकार, पार्टी के शुभचिंतक को आमंत्रित किया गया है. वरिष्ठ सदस्यों को शॉल एवं झंडा देकर सम्मानित भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि समारोह में सांगठनिक विस्तार, जन मानस से जुड़े मुद्दे पर संघर्ष को लेकर चर्चा की जायेगी. कार्यक्रम में राज्य कार्यकारिणी के सदस्य का. इरफान अहमद मुख्य अतिथि के रुप में शामिल रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें