अतिक्रमण की गिरफ्त में शहर, नहीं हो रही कार्रवाई पेज 3 का लीड बीच सड़क पर लगता है ठेला, नो इंट्री में प्रवेश करते हैं भारी वाहन फोटो संख्या : 12,13,14फोटो संख्या : बीच सड़क पर लगा दुकान, जैन धर्मशाला मार्ग बाधित एवं पसरट्ठा पट्टी में आधे सड़क पर सजा दुकान प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर को भले ही दानवीर राजा कर्ण की धरती व योग नगरी के नाम से जाना जाता हो. भले ही सालों भर यहां विदेशी सैलानियों का आना- जाना लगा रहता हो. किंतु यहां के सड़कों पर दिन- प्रतिदिन बढ़ते अतिक्रमण ने शहर की सूरत ही खराब कर दी है. बीच सड़कों पर ठेले वालों का राज व नो इंट्री जोन में भारी वाहनों का प्रवेश यहां के ट्रैफिक पुलिस के कार्यशैली की पोल खोल कर रख दी है. हाल यह है कि सड़कों प्राय: जाम की स्थिति बनी रहती है. जो कि इन दिनों आम जनों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है.सड़कों पर ठेले वालों का राजशहर के एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक, गुलजार पोखर रोड से बेकापुर, सितारिया चौक से जुबली बेल चौक, बड़ी बाजार व गोला रोड में इन दिनों ठेले पर व्यवसाय करने वालों का राज सा हो गया है. जिसके कारण सड़कों के अस्तित्व पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं. धोखे से भी उक्त सड़कों से होकर चार पहिया वाहन को ले जाने की बात हो तो खासे परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. पसरट्ठा से पैदल गुजरना भी मुश्किलवर्तमान समय में शहर के बेकापुर स्थित पसरट्ठा से होकर लोगों का पैदल गुजरना भी मुश्किल सा हो गया है. इस मार्ग की सड़क कितनी भी चौड़ी क्यों न हो. किंतु यहां के व्यवसायी अपने दुकान के अधिकांश सामान सड़कों पर ही रखते हैं. दुकान में सामान लेने के लिए यदि कोई व्यक्ति बाइक व साइकिल लेकर चले गये तो उन्हें बीच सड़क पर ही अपने बाइक व साइकिल को खड़ा करना पड़ जाता है. जिसके कारण आम राहगीरों को उक्त पथ से गुजरने में खासे परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. सड़कों पर ही रखा जा रहा बालू व गिट्टीशहर के जैन धर्मशाला रोड में पिछले कई दिनों से बालू व गिट्टी को बीच सड़क पर ही रख कर छोड़ दिया गया है. जिसके कारण सड़क पूरी तरह अतिक्रमित हो चुकी है. हाल यह है कि फिलहाल लोगों का इस मार्ग से होकर गुजरना ही बंद हो गया है. शहर के कई और भी मार्ग इस तरह के अतिक्रमण से ग्रसित हैं. जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है.कागजों पर सीमित रहती है नो इंट्रीट्रैफिक नियमों के अनुसार जिले में सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रोक है. किंतु यह नियम कागजों तक ही सीमित रह गया है. दिन भर शहर के विभिन्न सड़कों पर भारी वाहन गुजरते नजर आती है. जिसके कारण प्राय: जाम की स्थिति बनी रहती है. किंतु विभिन्न ट्रैफिक पर तैनात पुलिस कर्मी भारी वाहनों के प्रवेश को देख कर भी मूक दर्शक बने रहते हैं. कहते हैं नगर आयुक्त नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि जल्द ही कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक कर अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया जायेगा और शहर से अतिक्रमण हटाया जायेगा.
BREAKING NEWS
अतक्रिमण की गिरफ्त में शहर, नहीं हो रही कार्रवाई
अतिक्रमण की गिरफ्त में शहर, नहीं हो रही कार्रवाई पेज 3 का लीड बीच सड़क पर लगता है ठेला, नो इंट्री में प्रवेश करते हैं भारी वाहन फोटो संख्या : 12,13,14फोटो संख्या : बीच सड़क पर लगा दुकान, जैन धर्मशाला मार्ग बाधित एवं पसरट्ठा पट्टी में आधे सड़क पर सजा दुकान प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement