कटोरिया में राजद पंचायत अध्यक्षों का निर्वाचन आज निर्वाचित पंचायत अध्यक्ष कल चुनेंगे राजद प्रखंड अध्यक्षफोटो 24 बीएएन 65 बैठक में उपस्थित राजद नेता प्रतिनिधि, कटोरियाकांवरिया धर्मशाला परिसर में गुरुवार को राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई,जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया जगदीश यादव ने की़ बैठक में राजद प्रखंड इकाई व पंचायत इकाई के निर्वाचन पर चर्चा हुई़ राजद के वरीय नेता अर्जुन ठाकुर ने बताया कि प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में 25 दिसंबर शुक्रवार को पंचायत अध्यक्ष समेत पंचायत इकाई का निर्वाचन होना है, जबकि 27 दिसंबर को कांवरिया धर्मशाला परिसर में सभी पंचायत अध्यक्ष मिल कर राजद प्रखंड अध्यक्ष का चयन करेंगे़ मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रामाकांत यादव, हुलाश यादव, अशोक यादव, चुनचुन यादव, दीपनारायण यादव, राजीव यादव आदि मौजूद थे़ बैठक के बाद पंचायत निर्वाचन पदाधिकारी का मनोनयन हुआ़ जिसमें मोथाबाड़ी पंचायत के लिए टुनटुन यादव व अशोक यादव, बड़वासिनी के लिए हालो यादव व भोला साह, हड़हार में मीर अख्तर अली, नरेश तांती व हीरामन शर्मा, कटोरिया पंचायत में चिरंजीव यादव व गिरधारी झा, कठौन में सत्यनारायण , नरेश राउत व भोला यादव, घोरमारा में अखिलेश्वर यादव व हातिम अंसारी, मनिया में डा मेहमूद आलम व हेमनंदन यादव, भोरसार-भेलवा में सुरेश सौरभ व दिनेश यादव, दामोदरा में भूदेव यादव व कमलेश्वरी यादव, बसमत्ता में फूलकुमार चौधरी व सुरेश यादव, जमदाहा में वीरेंद्र यादव व रोहित कुमार, कोल्हासार में रामाशंकर यादव व जयनाथ यादव, कटियारी में भोला यादव व नंदकिशोर यादव, लकरामा में मनोज रजनी व हरदेव मिश्र एवं जयपुर पंचायत के लिए कृष्णदेव यादव व उदेश्वर यादव को पंचायत निर्वाचन पदाधिकारी मनोनित किया गया है़
BREAKING NEWS
कटोरिया में राजद पंचायत अध्यक्षों का नर्विाचन आज
कटोरिया में राजद पंचायत अध्यक्षों का निर्वाचन आज निर्वाचित पंचायत अध्यक्ष कल चुनेंगे राजद प्रखंड अध्यक्षफोटो 24 बीएएन 65 बैठक में उपस्थित राजद नेता प्रतिनिधि, कटोरियाकांवरिया धर्मशाला परिसर में गुरुवार को राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई,जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया जगदीश यादव ने की़ बैठक में राजद प्रखंड इकाई व पंचायत इकाई के निर्वाचन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement