शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव : मुफ्ती कमाल – जहमत नहीं रहमत है बेटियों का जन्म लेना : मुफ्ती मुस्तकिम- कटोरिया में मना हजरत साहब का जन्मदिनफोटो 4 बीएएन 60 समारोह को संबोधित करते ओलमा, 61 जश्न के साथ निकला जुलूसे मोहम्मदी और 62 कार्यक्रम में उमड़ी भीड़प्रतिनिधि, कटोरियाहाई स्कूल कटोरिया के मैदान पर गुरुवार को हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया़ मौके पर कटोरिया, चांदन व बेलहर प्रखंड मुसलिम भाई शरीक हुए़ हजरत साहब के जन्मदिन पर सभी गांवों में जुलूसे मोहम्मदी निकाले जाने के बाद सभी लोग जुलूस की शक्ल में ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे़ ओलमा-ए-काउंसिल बांका द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए काउंसिल के अध्यक्ष मुफ्ती कमाल मुस्तफा ने कहा कि हजरत साहब के फरमान के मुताबिक बच्चों को तालिम देना अत्यावश्यक है़ शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है़ पैगम्बरे इस्लाम का संदेश है कि शिक्षा से ही हिंदुस्तान की चहुमुंखी तरक्की व प्रगति होगी़ काउंसिल के जिला सचिव मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकिम अहमद ने सबसे पहले उपस्थित लोगों को हजरत साहब के जन्मदिन व आने वाले नववर्ष की मुबारकबाद दी़ उन्होंने कहा कि इस्लाम में बिना किसी भेदभाव के पुरुष व महिला को बराबर अधिकार दिया गया है़ घर-परिवार में बेटियों का जन्म लेना जहमत नहीं, बल्कि रहमत है़ उन्होंने कहा कि इस्लाम के जेहाद का मतलब खून-खराबा या हिंसा करना नहीं है, बल्कि मां-बाप की सेवा करना व बड़ों का आदर-सम्मान करना ही असली जेहाद है़ समारोह का संचालन काउंसिल के उपाध्यक्ष हाफिज अलाउद्यीन ने किया. शायर जुनेद रजा ने शायरी पेश करते हुए कहा कि ‘ताजगी गुलों में है पत्तियां महकती है, मुस्तफा की आमद से डालियां महकती है’. -कंबल वितरितहजरत साहब के जन्मदिन के मौके पर ओलमा-ए-काउंसिल बांका द्वारा गुरुवार को 35 लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया़ इस मौके पर काउंसिल के सभी पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य मौजूद थे़ -पांच दर्जन गांवों के लोग हुए शरीककटोरिया में आयोजित हजरत साहब के जन्मदिन समारोह में कटोरिया, चांदन व बेलहर प्रखंड के पांच दर्जन गांवों के लोग शरीक हुए़ सभी गांवों से लोग नारेबाजी करते हुए जुलूसे मोहम्मदी के साथ हाई स्कूल के मैदान पहुंचे़ यहां कटोरिया के कटोरिया, कठौन, घोरमारा, आमातरी, बहदिया, भेलवा, भोंडीसीमर, पूरना भेलवा, पचकठिया, लेटवा, तीनसीमानी, बेहंगा, घुमनी, गढ़ना, मुडि़यारी, मोथाबाड़ी, जयपुर, चांदन प्रखंड के सूइया, खिजुरिया, झिलुआ, छिंड़ा, बड़फेरा, बलसारा, हथियापाथर, डुमरिया, जेरूआ, ढोंडि़यातरी, बरगुनिया, चिंहुटजोर, लहरनियां, दोमुहान, सरकंडा, कुरूमटांड़, मंझलाटील्हा, असुढा, जिरोपहरी, भदरिया, चांदीपीढ़ा और बेलहर प्रखंड के धरतीथान, इस्लामपुर, लकरखोवा, रांगा, बलियारामपुर व बेलहर आदि गांवों से लोग जुलूस के साथ शामिल हुए़ -भारी संख्या में ओलमा हुए शरीकहजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर आयोजित समारोह में भारी संख्या में काउंसिल के सदस्य, मुसलिम बाहुल गांवों व मदरसों के सदर, सेक्रेटरी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे़ मौके पर ओलमा-ए-काउंसिल के उप सचिव मौलाना आबिद हुसैन, उपप्रमुख कुदरत अंसारी, मौलाना समसुद्यीन, मौलाना अब्बास, मौलाना इम्तियाज, हाफिज अहमद रजा, डाॅ नवाब अंसारी, हाफिज असलम, हाफिज मोनाजिर, मौलाना नासिर, मौलाना अब्दुल कादिर, मौलाना शोहराब, हाफिज जमजम, मौलाना खुर्शीद अनवर, मौलाना हिदायत हुसैन, मौलाना गुलाम गौस, हाफिज मंसूर, हबीब अंसारी, शाहिद इकबाल, मो इजराइल, मो ऐहतराम, मो नाजिम, मो मोईम, गुलाम नबी खां, मौलाना मुख्तार, मौलाना ताजउद्यीन, शाहजहां, कटोरिया मदरसा के सेक्रेटरी सफीकुर्र रहमान, फतेह खान, मौलाना अब्दुल गनी, हाजी अब्दुल मजीद, अनवर अंसारी, कजाम अंसारी, खुर्शीद आलम, डाॅ मेहमूद अंसारी, डाॅ इकरामुल अंसारी, मो रहमान, मौलाना साजिद, मौलाना रिजवान, मौलाना कयूम, मौलाना बेलाल, मास्टर मरगूब, तस्लम अंसारी, पैक्स अध्यक्ष फकरे आलम, डाॅ जैनुल, हारूण, नौसाद, हाफिज सराफत आदि मौजूद थे़
BREAKING NEWS
शक्षिा से ही समाज में बदलाव संभव : मुफ्ती कमाल
शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव : मुफ्ती कमाल – जहमत नहीं रहमत है बेटियों का जन्म लेना : मुफ्ती मुस्तकिम- कटोरिया में मना हजरत साहब का जन्मदिनफोटो 4 बीएएन 60 समारोह को संबोधित करते ओलमा, 61 जश्न के साथ निकला जुलूसे मोहम्मदी और 62 कार्यक्रम में उमड़ी भीड़प्रतिनिधि, कटोरियाहाई स्कूल कटोरिया के मैदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement