नेपाल में आंदोलन को ले चेक पोस्टों के समीप वाहनों की लगी लंबी कतार
ठाकुरगंज : सीमा पार नेपाल में जारी मधेशी आंदोलन के कारण सीमा पर जारी नाकेबंदी का असर चेक पोस्टों के समीप के मार्गों पर पड़ने लगा है. सीमा पर ट्रकों की आवाजाही बंद होने के बाद भारतीय सड़क भी नेपाल जाने वाली वाहनों से भरी पड़ी है. इसी स्थिति के कारण ठाकुरगंज-सिलीगुड़ी मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गयी है.
बताते चले कि ठाकुरगंज से 25 किमी दूर ठाकुरगंज सिलीगुड़ी मार्ग पर पानी टंकी नाका है. जहां से भारतीय एवं बांग्लादेश की ट्रके नेपाल में प्रवेश करती है. पिछले तीन माह से जारी आंदोलन के कारण सीमित मात्रा में ही ट्रक नेपाल प्रवेश कर रही है. जिस कारण भारतीय सीमा में 15 किमी लंबी लाइन लग गयी है.
पानी टंकी से नक्सलबाड़ी एवं पानी टंकी से बालुगढ़ा सीमा तक ट्रकों की स्थिति पैदा हो गयी है. और इस होकर सिलीगुड़ी जाने वाले परेशान है. बताते चले कि इस मार्ग होकर अररिया एवं किशनगंज जिला के लोग सिलीगुड़ी की तरफ जाते हैं.