सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच शुरू मरीजों को प्रतिदिन एक घंटे का मिलेगा लाभ औरंगाबाद (नगर)अल्ट्रासाउंड कराने के लिए डेहरी व गया जानेवाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब मरीजों का नि:शुल्क में सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की जांच होगी. इसके लिए जिलाधिकारी कंवल तनुज ने सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह को पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि अविलंब सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा बहाल करायें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिलाधिकारी के निर्देश मिलते ही सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल में जिला याक्ष्मा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत डाॅ रविरंजन को प्रत्येक दिन दोपहर एक से दो बजे तक अल्ट्रासाउंड करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय में चल रही सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच करायी थी, इसमें सदर अस्पताल समेत 11 अल्ट्रासाउंड पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत नहीं चल रहे थे. इसके बाद जांच टीम ने इन अल्ट्रासांउड केंद्रों को तत्काल प्रभाव से जांच नहीं करने से संबंधित रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी थी. इसके बाद जिले में अल्ट्रासाउंड जांच करने पर रोक लगा दी गयी थी. इसके बाद जरूरतमंद मरीज अल्ट्रासाउंड जांच कराने के लिए डेहर व गया शहरों में जाने को मजबूर थे, लेकिन ‘प्रभात खबर’ की 13 दिसंबर की अंक में ‘डीएम साहब सदर अस्पताल में शुरू कराये अल्ट्रासांउड केंद्र’ की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसे जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल सदर अस्पताल में अल्ट्रासांउड जांच करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. इसके बाद सिविल सर्जन ने जिला याक्ष्मा पदाधिकारी को प्रत्येक दिन एक घंटे अल्ट्रासांउड जांच करने का निर्देश अपने पत्र के माध्यम से जारी किया है. अब सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड चालू होने से मरीजों को गया व डेहरी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच शुरू
सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच शुरू मरीजों को प्रतिदिन एक घंटे का मिलेगा लाभ औरंगाबाद (नगर)अल्ट्रासाउंड कराने के लिए डेहरी व गया जानेवाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब मरीजों का नि:शुल्क में सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की जांच होगी. इसके लिए जिलाधिकारी कंवल तनुज ने सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह को पत्र भेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement