14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाम के लिए खुला है डीएमसीएच में योग केंद्र

नाम के लिए खुला है डीएमसीएच में योग केंद्र योग प्रशिक्षक नदारद, चैम्बर खुलाफोटोझ्र 21परिचय : डीएमसीएच में बंद पड़ा योग केंद्र.दरभंगा. डीएमसीएच में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए 2010 में योग केंद्र खोला गया था. इसका संचालन डीएमसीएच के ऑडिटोरियम में मेडिसिन के तत्कालीन एचओडी डा. एके गुप्ता के नेतृत्व में चला. हड्डी […]

नाम के लिए खुला है डीएमसीएच में योग केंद्र योग प्रशिक्षक नदारद, चैम्बर खुलाफोटोझ्र 21परिचय : डीएमसीएच में बंद पड़ा योग केंद्र.दरभंगा. डीएमसीएच में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए 2010 में योग केंद्र खोला गया था. इसका संचालन डीएमसीएच के ऑडिटोरियम में मेडिसिन के तत्कालीन एचओडी डा. एके गुप्ता के नेतृत्व में चला. हड्डी रोग, मेडिसिन और फिजियोथेरेपी विभाग के डॉक्टर जिस रोग के उपचार मेंं असफल हो जाते, उन मरीजों का इलाज इस योग केंद्र में किया जाता था. यह देख मरीजों के मन में आस जगी और ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी. इसको लेकर केंद्र का स्थल ओपीडी के मेडिसिन विभाग के कार्यालय के बगल में चला गया. कुछ दिन औपचारिकता पूरी की गयी. इसके बाद इस कार्यालय में मात्र बोर्ड टंगा हुआ है. लेकिन योग प्रशिक्षक नदारद हैं. यह प्रक्रिया कई सालों से यहां चला आ रहा है. इस केंद्र पर न तो जिला प्रशासन और न ही डीएमसीएच प्रशासन की नजर है. गंभीर मरीज होते थे रेफरयोग केंद्र में हड्डी, मेडिसिन और फिजीयोथेरेपी के गंभीर मरीजों को डाक्टर रेफर करते थे. इसमें गठिया, अर्थराइटिस, श्वसन संबंधी अन्य रोगों का इलाज संभव होता था. मरीज तय समय पर आते और योग प्रशिक्षक ऐसे रोगियों को तरह-तरह के योग का नुस्खे बता उनके बीमारी को ठीक कर देते थे. यह है योग केंद्र का हालओपीडी में स्थित योग केंद्र में योग प्रशिक्षक नहीं हैं. लेकिन इस केंद्र में कुर्सी, टेबुल, बेसीन और चतुर्थ वर्गीय कर्मियों का पुख्ता इंतजाम है. योग प्रशिक्षक भले वहां से नदारद रहते हों, लेकिन केंद्र पर योग प्रशिक्षण का बोर्ड लगा हुआ है. केंद्र का दरवाजा खुले रहने के कारण और चैंबर में किसी का न देख अन्य विभाग के मरीज व परिजन यहां आराम करते हैं. मरीजों को नहीं किया जाता रेफरगंभीर रोगों के इलाज के लिए अब डाक्टरों ने योग केंद्र में मरीज को रेफर करना कई सालों से बंद कर दिया है. तीन विभागों के डाक्टरों का कहना है कि जब योग प्रशिक्षक नहीं रहते हैं, तो मरीज को परेशान क्यों करें. केंद्र विधिवत काम करने लगे तो मरीजों को फिर रेफर किया जायेगा. सात माह से मानदेय ठपयोग प्रशिक्षक के मानदेय भुगतान का पावर सिविल सर्जन को है. इधर सरकार से इस मद में आवंटन राशि नहीं आने के कारण करीब सात माह से योग प्रशिक्षक का मानदेय बंद है.क्या कहते हैं सीएससीएस डा. श्रीराम सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं हैं. वे डीपीएम से बात कर जानकारी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें