ग्रामसभा का अधिकार के लिए आंदोलन जरूरी (ऋषि 18)-बिष्टुपुर निर्मल भवन में डॉ बीडी शर्मा स्मरण दिवस मना जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में गुरुवार को गांव गणराज्य परिषद ने पेसा कानून की वर्षगांठ सह डॉ बीडी शर्मा स्मरण दिवस मनाया. सर्वप्रथम डॉ बीडी शर्मा को श्रद्धाजंलि दी गयी. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉ बीडी शर्मा ने संविधान के 73वें संशोधन के बाद 5वीं अनुसूची के आदिवासी इलाकों के लिए पेसा कानून लागू करने में अहम योगदान दिया. उन्होंने कलक्टर के रूप में बस्तर की आदिवासी जनता व अनुसूचित जाति–जनजाति आयोग के आयुक्त के रूप में आदिवासी समुदाय के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये़ वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी जीवन शैली से ही प्रकृति बचेगी. ग्रामसभा का अधिकार कायम करने के लिए निर्णायक आंदोलन की जरूरत है़ इस अवसर पर सीआर माझी, कुमार चन्द्र मार्डी, मदन मोहन सोरेन, मंथन, गौतम बोस, सालगे मार्डी, कौशल्या मुंडा, नरेश मुर्मू, सिद्धेश्वर सिंह सरदार, संग्राम हेम्ब्रम, हरीश भूमिज, सुदर्शन सिंह सरदार, उमाचंद्र आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर विश्वनाथ महतो, दीपक, जगत समेत काफी संख्या में बुद्धिजीवी मौजूद थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
ग्रामसभा का अधिकार के लिए आंदोलन जरूरी (ऋषि 18)
ग्रामसभा का अधिकार के लिए आंदोलन जरूरी (ऋषि 18)-बिष्टुपुर निर्मल भवन में डॉ बीडी शर्मा स्मरण दिवस मना जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में गुरुवार को गांव गणराज्य परिषद ने पेसा कानून की वर्षगांठ सह डॉ बीडी शर्मा स्मरण दिवस मनाया. सर्वप्रथम डॉ बीडी शर्मा को श्रद्धाजंलि दी गयी. इस दौरान वक्ताओं ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement