टॉक शो : शहर में बाहरी गाड़ियां बाहरी गाड़ियों के लिए बने बाइपास नगर विकास विभाग के सर्वे के मुताबिक प्रति दिन शहर में चलने वाली करीब 60 प्रतिशत गाड़ियां बाहर की होती हैं. इस वजह से ट्रैफिक जाम, सड़क दुर्घटना जैसी समस्याओं से शहर को हर रोज जूझना पड़ता है. बाहर की गाड़ियों का शहर में प्रवेश करना मजबूरी है, क्योंकि रूट न होने के कारण अन्य जगह जाने के लिए इन गाड़ियों को शहर होकर ही गुजरना पड़ता है. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहर के लोगों से इस मुद्दे पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बाइपास की व्यवस्था हो तो यहां के लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश : मेरे विचार से बड़ी गाड़ियों को केवल रात में चलने की इजाजत होनी चाहिए. इसके लिए रात दस से सुबह छह बजे तक समय निर्धारित हो. -रमेश पांडेय, गाढ़ाबासा से बड़ी गाड़ियों के शहर में प्रवेश के लिए समय निर्धारित होना चाहिए. यहां की सड़कों को अधिक चौड़ा किया जाना चाहिए. ताकि एक साथ कई गाड़ियां गुजर सकें. -सुदर्शन सिंह, गरमनाला से देखिये, यह औद्योगिक शहर है, यहां तो गाड़ियां आयेंगी ही. अगर शहर को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाना है, तो बड़ी गाड़ियों के लिए अलग रूट बनाया जाना चाहिए. -जयप्रकाश, लोयोला स्कूल के पास सेमेरीन ड्राइव बनने से आदित्यपुर में ट्रैफिक की समस्या दूर हो गयी है. पुराना कोट से डिमना चौक के बीच भी अन्य कनेक्टिविटी होनी चाहिए. -आमप्रकाश, सोनारी रोड से शहरी इलाके में बाहरी गाड़ियों के गुजरने पर रोक लगनी चाहिए. बाइपास बन जाने से सभी समस्याओं का समाधान हो जायेगा. शहरी क्षेत्रों में देर रात ही गाड़ियां चलें.-साक्षी शंकर, जुबिली पार्क से आने वाले दिनों में गाड़ियों की संख्या और बढ़ेगी. इसलिए बड़े शहरों की तरह ही यहां भी फ्लाई ओवर बनना चाहिए. शहर के बाहर कोई रूट विकसित किया जाना चाहिए. -प्रियंका अग्रवाल, दोमुहानी मरीन ड्राइव से
BREAKING NEWS
Advertisement
टॉक शो : शहर में बाहरी गाड़ियां
टॉक शो : शहर में बाहरी गाड़ियां बाहरी गाड़ियों के लिए बने बाइपास नगर विकास विभाग के सर्वे के मुताबिक प्रति दिन शहर में चलने वाली करीब 60 प्रतिशत गाड़ियां बाहर की होती हैं. इस वजह से ट्रैफिक जाम, सड़क दुर्घटना जैसी समस्याओं से शहर को हर रोज जूझना पड़ता है. बाहर की गाड़ियों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement