हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलैही वसल्लम के जन्म दिन पर कार्यक्रम का आयोजन – जुलूस निकाल कर लोगों ने मो साहब के आदर्शों से अवगत करायाफोटो : 5(कंबल का वितरण करते श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश,सिकंदरा विधायक बंटी चौधरी व अन्य) 5ए(जुलूस में भाग लेते लोग), 5 बी (चकाई में जुलूस में भाग लेते लोग) प्रतिनिधि, जमुई हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलैही वसल्लम के जन्म दिन पर अवसर पर सुन्नी उलेमा बोर्ड की ओर से स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार के समीप स्थित ईदगाह मैदान में गरीबों और यतीमों के बीच श्रम संसाधन मंत्री सह जमुई विधायक विजय प्रकाश और सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी के द्वारा कंबल का वितरण किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए उलेमा बोर्ड के सचिव मौलाना जियाउर रसूल गफ्फारी ने बताया कि कंबल वितरण के पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. तत्पश्चात हजरत मोहम्मद की याद में पूरे नगर क्षेत्र में जुलूस निकाला गया. उन्होंने बताया कि सिकंदरा विधायक बंटी चौधरी ने फूल उछाल कर जुलूस का उद्घाटन किया और जुलूस के दौरान मोहम्मद साहब के अमन, चैन व शांति के संदेशों से लोगों को अवगत कराया गया. इस अवसर पर मौलाना समशेर,मौलाना निशार,मौलाना मेराज,मौलाना सिगबतुल्लाह,मो शहंशाह अली,मो डीसू,मो शहनवाज,मो लल्लू,मो अफरोज खान आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर मदरसा अशरफिया मुख्तारूल उलूम महिसौड़ी की ओर से पूरे नगर क्षेत्र में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस मदरसा अशरफिया से प्रारंभ होकर महिसौड़ी चौक,थाना चौक,महाराजगंज,कचहरी चौक होते हुए पुन: मदरसा पहुंच कर समाप्त हो गया. मौके पर जानकारी देते हुए मदरसा अशरफिया के संचालक हजरत मौलाना फारूक अशरफी ने बताया कि जुलूस के दौरान शहर के प्रत्येक चौक-चौराहों पर तकरीर की गयी और हजरत मोहम्मद साहब के अमन,चैन और शांति के पैगाम से लोगों का अवगत कराया गया. इस अवसर पर मौलाना मुस्लिम अशरफी,मौलाना रिजवान अहमद,मौलाना समीउल्लाह,मौलाना इलियास सकाफी,मुफ्ती शाहीद रजा,रियाज मुस्तफा,कारी गुलाम,हकीम कैसर अशरफी के अलावे दर्जनों छात्र मौजूद थे. चकाई प्रतिनिधि के अनुसार हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लाहों अलैही का जन्म दिन चकाई में मुसलमान भाईयों द्वारा धूम-धाम से मनाया गया़ मौके पर मदरसा रजाए मुस्तफा जामा मस्जिद चकाई से सुबह एक जुलूस निकाला गया. जिसमें चकाई, रामचंद्रडीह,हेठ चकाई,दर्जी मुहल्ला,नगड़ी,नवाडीह,बालागोजी, गंगारायडीह,पकरी,तथा दुम्मा आदि मुस्लिम बहुल गांवों से सैकड़ो मुस्लिम औरत, मर्द तथा बच्चे ने भाग लिया़ जुलूस चकाई बाजार से हेठ चकाई तक घुमाया गया़ इस बीच मुस्लिम भाईयों द्वारा नारे तकदीर,नारे रिसालत आदि गगन भेदी नारे लगाये गये़ वही हेठ चकाई,रामचन्द्रडीह,दुम्मा,आदि मस्जिदों से भी मोहम्मद साहब के जन्म दिन के मौके पर जुलूस निकाले गये़ जामा मस्जिद चकाई के जेरे एहतमाम हजरत हाफिज कमरूद्वीन रिजवी कुमार ने बताया कि मुहम्मद साहब का जन्म शहरे मक्का में 20 अप्रेल 571 इस्वी को हुआ था़ ये आखिरी पैगम्बर के रूप में लोगों के बीच अमनो शांति का पैगाम दिया़ जुलूस में मौलाना सिराजुद्वीन,कारी दिलदार हुसैन, हाफिज मेराजुद्वीन,मौलाना तस्लीम,राफिज निजामुद्वीन, हाफिज युनूस, मौलाना मुशर्रफ, मौलाना अब्दुल लतीफ, मौलाना अलाउद्वीन, मौलाना उस्मान, मौलाना हमीउद्वीन,मौलाना अलीमउद्वीन आदि ने भाग लिया़ अलीगंज प्रतिनिधि के अनुसार गुरूवार को मुस्लिम धर्मलंबियों ने मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहाओ ताला अलेहे वालेहे वस्सलम का जन्म दिन बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया. इसे लेकर बाजार स्थित मस्जिद से एक जुलूस निकाला गया. जो पूरे बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में भ्रमण कर पुन: मस्जिद के पास आकर सम्पन्न हुआ. इस दौरान मो़ बिलाल,मो़ रौशन,मो़ तैयब,हारूण,मो़ दानिश,मो. दिलजान,मो़ मुर्सलीन,नेहाल उद्दीन,मो़ दिलशाद के अलावे बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई उपस्थित थे.
Advertisement
हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलैही वसल्लम के जन्म दिन पर कार्यक्रम का आयोजन
हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलैही वसल्लम के जन्म दिन पर कार्यक्रम का आयोजन – जुलूस निकाल कर लोगों ने मो साहब के आदर्शों से अवगत करायाफोटो : 5(कंबल का वितरण करते श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश,सिकंदरा विधायक बंटी चौधरी व अन्य) 5ए(जुलूस में भाग लेते लोग), 5 बी (चकाई में जुलूस में भाग लेते लोग) प्रतिनिधि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement