जदिया : थाना क्षेत्र के हरिनाहा गांव में वर्षों से जारी भूमि विवाद का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है. न्यायालय व प्रशासन के रोक के बावजूद बुधवार की रात परचाधारियों ने जबरन भू स्वामियों की खाली जमीन पर रातों रात चार दर्जन से अधिक घर बना लिये. इस कारण उक्त स्थल पर तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो गया.
उक्त घटना प्रशासनिक पदाधिकारियों के लिए सिर दर्द साबित हो रही है. घटना की सूचना जदिया थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव द्वारा वरीय पदाधिकारी को दी गयी. गुरुवार को उक्त विवादित स्थल पर प्रभारी डीएम सह डीडीसी हरिहर प्रसाद, एसपी डाॅ कुमार एकले, त्रिवेणीगंज एसडीओ अरविंद कुमार, एसडीपीओ चंद्र शेखर विद्यार्थी, सीओ वीरेंद्र कुमार झा, पुलिस निरीक्षक जयशंकर सिंह पहुंचे और परचा धारियों को समझाया. साथ ही उक्त स्थल पर बनाये गये घरों को हटा लेने का निर्देश दिया.
परचाधारी पदाधिकारियों का आदेश मानने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद पदाधिकारियों ने उक्त स्थल पर रेपिड एक्शन फोर्स व महिला पुलिस बल को तैनात कर दिया. पुलिस की तैनाती से उक्त क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
न्यायालय की अवमानना कर बनाया घरप्रशासनिक सूत्रों की माने तो दो दशक पूर्व त्रिवेणीगंज के सीओ द्वारा तकरीबन 19 लोगों के बीच लगभग 98 डिसमिल जमीन का परचा निर्गत किया गया था.
अंचल द्वारा निर्गत परचा के विरोध में भूस्वामियों ने जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में अपील दायर किया. मामले पर गहनता के साथ विचार करने के बाद परचा को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा रद्द कर दिया गया. साथ ही अंचलाधिकारी त्रिवेणीगंज को उक्त मामले पर सुनवाई करने का आदेश निर्गत किया.
इसी क्रम में परचाधारियों ने उच्च न्यायालय में अपील दायर की. यहां मामले पर उच्च न्यायलय ने सुनवाई के लिए बीएलटी को मामला हस्तांतरित कर दिया. इस मुद्दे पर बुधवार को त्रिवेणीगंज सीओ ने दोनों पक्षों को नोटिस भेज पांच जनवरी को सभी साक्ष्यों के साथ सीओ कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है.
पर, परचा धारियों ने उक्त सभी आदेश का उल्लंघन कर रातों रात विवादित जमीन पर घर निर्माण का कार्य कर लिया. इस कारण स्थिति तनाव पूर्ण बनी है. स्थिति को नियंत्रित किये जाने को लेकर त्रिवेणीगंज के एसडीओ, एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक सहित कई थानाें के थानाध्यक्ष व जिला पुलिस बल के जवान तैनात हैं.