संयुक्त राष्ट्र : लीबिया का कहना है कि वह देश में इस्लामिक स्टेट समूह की बढती मौजूदगी के खिलाफ कार्रवाई में फिलहाल अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों को हवाई हमले करके हस्तक्षेप करने के लिए नहीं कहेगा. संयुक्त राष्ट्र में लीबिया के राजदूत इब्राहिम डब्बाशी ने कल एपी को बताया कि वह इसके बजाय चाहेंगे कि संयुक्त राष्ट्र हथियारों पर लगा प्रतिबंधों में ढील दे ताकि लीबिया आईएस के खिलाफ अपनी रक्षा स्वयं कर सके. लीबिया के राजदूत के इस बयान से कुछ ही समय पहले सुरक्षा परिषद ने लीबिया में एक एकीकृत सरकार के गठन के लिए संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाले समझौते को सर्वसम्मति से समर्थन दिया.
इस समझौते पर लीबिया में प्रतिद्वंद्वी पक्षों ने पिछले सप्ताह हस्ताक्षर किये थे. राजदूत ने आईएस के खिलाफ कार्रवाई में फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका के हस्तक्षेप में दिलचस्पी का जिक्र भी किया लेकिन कहा कि इस संबंधी कोई भी अनुरोध करने का निर्णय नयी सरकार पर छोड दिया जाएगा.