तिरुवनंतपुरम : सऊदी अरब में ज्यादा कमाई के लिए जाने वाले युवाओं के लिए एक बुरी खबर है. तथाकथित एजेंटों के जाल में फंसकर सात समुंदर पार कमाई करने जाने वाले युवाओं को काफी -सोच समझकर देश से बाहर जाना होगा. सऊदी अरब में रहने वाले तीन युवकों ने एक वीडियो भेजा है जिसमें उन्हें काम देने वाला मालिक उनकी दर्दनाक तरीके से पिटाई कर रहा है. तीनों युवक एजेंट के माध्यम से सऊदी में काम करने गए थे.
वीडियो में यह दिखाया गया है कि उनका मालिक उन्हें लकड़ी का फट्टा लेकर दौड़ा रहा है जिससे वह उनकी पिटाई करता है. सऊदी अरब जाने वाले युवकों के एक रिश्तेदार के मुताबिक एक पुलिस ऑफिसर के सहयोग से शमशाद नाम के एजेंट के जरिए इन्हें मोटी रकम लेने के बाद भेजा गया था. साथ ही मोटे वेतन का वादा भी किया गया था. एक लड़का नवंबर में जबकि 4 लड़के दिसंबर में सऊदी गए. तीनों को इलेक्ट्रिकल काम देने का वादा किया गया था जबकि वहां जाने पर उन्हें ईंट बनाने वाले जगह पर काम दिया गया.
इस मसले की गंभीरता को देखते हुए केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों युवाओं के बारे में रिपोर्ट प्राप्त हुई है वे बहुत खराब हालत में हैं. सरकार ने सऊदी अरब के दूतावास से संपर्क किया है और उन्हें भारत ले आने के प्रयास किए जा रहे हैं. मामले में शामिल पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.