10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिष्टुपुर बाजार का होगा कायाकल्प

जमशेदपुर. बिष्टुपुर बाजार के विस्तार का प्रस्ताव नये सिरे से तैयार किया गया है. इसके लिए नक्शा तैयार किया जा रहा है. नया प्रस्ताव के तहत सभी दुकानें नये सिरे से व्यवस्थित होंगी. दुकानों को दोमंजिला बनाया जायेगा. हालांकि दुकानदारों से रायशुमारी के बाद ही फैसला लिया जायेगा. बाजार की अधिकांश दुकानें पुरानी हैं. सभी […]

जमशेदपुर. बिष्टुपुर बाजार के विस्तार का प्रस्ताव नये सिरे से तैयार किया गया है. इसके लिए नक्शा तैयार किया जा रहा है. नया प्रस्ताव के तहत सभी दुकानें नये सिरे से व्यवस्थित होंगी. दुकानों को दोमंजिला बनाया जायेगा. हालांकि दुकानदारों से रायशुमारी के बाद ही फैसला लिया जायेगा. बाजार की अधिकांश दुकानें पुरानी हैं. सभी सैरात की जमीन पर बनीं है.

इस कारण राज्य सरकार सही से किराया वसूल नहीं पा रही है. योजना के मुताबिक, नगर विकास विभाग ने दुकानों को नये सिरे से बनाने, नक्शा तैयार करने और सैरात की जमीन नये सिरे से बंदोबस्ती कैसे हो, इस पर प्रस्ताव मांगा है.

नयी सिरे से दुकानें बनाना आसान नहीं
शहर के सभी 10 बाजारों का कायाकल्प आसान नहीं है. इससे जुड़े दस्तावेज में जिला प्रशासन उलझकर रह गया है. इसका रास्ता नहीं मिल रहा है. राज्य सरकार ने सैरात की जमीन की जांच के लिए बनायी चार सदस्यीय दल ने दो-तीन राउंड बैठक की है. बैठक में टाटा स्टील से दस्तावेज मांगे गये. उससे संबंधित कई दस्तावेज ऐसे हैं, जिसका मिलान के लिए राज्य सरकार या जिला प्रशासन के पास ही कोई दस्तावेज नहीं है. ऐसे में इसके लिए राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा जायेगा. इन दुकानों को नये सिरे से बनाना या बहुमंजिली के तौर पर विकसित करना मुश्किल काम होगा.
राह में हैं कई रोड़ें
बाजारों (सैरात) में तीन तरह की दुकानें हैं. एक टाटा स्टील का बनाया, दूसरा डेली टोल देने वाले दुकानदार और तीसरा सरकार की ओर से आवंटित दुकानें
बाजारों के दुकानों को अगर बहुमंजिला बनाया जायेगा, तो वर्तमान में जिसके नाम पर एलॉटमेंट हुआ है, उसका मालिकाना हक बहुमंजिला इमारत पर होगा या किसी और का, यह तय नहीं हो पाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें