19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सबला’ बनकर अपनी रक्षा खुद करेंगी बेटियां

मुजफ्फरपुर : बेटियां अब सबला बनकर अपनी रक्षा खुद करेंगी. स्कूलों में उन्हें मेधावी बनाने के साथ ही आत्म रक्षार्थ ‘सबला’ के रूप में तैयार किया जा रहा है. स्कूली छात्राओं को कराटे व बुशू का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. जिले के सभी प्रखंडों में 15 दिवसीय प्रशिक्षण देकर 83 छात्राओं को मास्टर ट्रेनर […]

मुजफ्फरपुर : बेटियां अब सबला बनकर अपनी रक्षा खुद करेंगी. स्कूलों में उन्हें मेधावी बनाने के साथ ही आत्म रक्षार्थ ‘सबला’ के रूप में तैयार किया जा रहा है. स्कूली छात्राओं को कराटे व बुशू का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. जिले के सभी प्रखंडों में 15 दिवसीय प्रशिक्षण देकर 83 छात्राओं को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है, जो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के साथ ही मध्य व उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में विशेष ट्रेनिंग कैंप चला रही हैं. छात्राओं की यह ट्रेनिंग 100 दिन की रखी गई है. सहायक साधनसेवी कस्तूरबा विद्यालय डॉ मेनका ने बताया कि मास्टर ट्रेनर के रूप में सभी प्रखंडों से पांच-पांच छात्राओं का चयन किया गया है.
दो चरणों में मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण
मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण दो चरणों में कराया गया. पहले चरण में 11 प्रखंडों से 55 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया. दूसरे चरण में चार प्रखंडों से सात-सात बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया.
बंदरा में नहीं चल रहा कार्यक्रम
बंदरा प्रखंड से किसी छात्रा का नाम नहीं आने के कारण यह कार्यक्रम वहां नहीं चल रहा है. डॉ मेनका ने बताया कि हाल के दिनों में बढ़ी घटनाओं के बाद छात्राओं को आत्मरक्षार्थ तैयार किया जा रहा है.
बालिका प्रशिक्षिका को प्रोत्साहन
नवचयनित बालिका प्रशिक्षिकाओं को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. दूर वाले विद्यालय में ट्रेनिंग के लिए चिह्नित बालिकाओं को 3000 हजार रुपये साइकिल के लिए व 500 रुपये विशेष ड्रेस के लिए दिया गया है. उन्हें मानदेय के रूप में प्रतिदिन 55 रुपये दिया जाना है. वहीं उसी विद्यालय में जो प्रशिक्षण देगी, उसके लिए केवल ड्रेस की राशि दी गयी है. मानदेय की राशि प्रतिदिन के हिसाब से 30 रुपये तय किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें