बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जय गंगाजल’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म में उन्होंने एक महिला पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं. वहीं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ‘मैरीकोम’ अभिनेत्री को निर्देशक प्रकाश झा की टांग खींचने का मौका मिला. दोनों ने इस पल का शानदार बताया.
आपको बता दें फिल्म में प्रकाश झा ने भी अभिनय किया है. जी हां फिल्म में उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है. वहीं प्रियंका ने अभिनय में वरिष्ठ होने के कारण बातों ही बातों में उनका मजाक उड़ाया. वहीं अभिनेत्री से फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब यह पूछा गया कि वो प्रकाश झा को अभिनेता या निर्देशक रूप में किसके लिए प्राथमिकता देंगी.
इस सवाल का जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा कि वे उन्हें (प्रकाश झा) को एक निर्देशन के रुप में बेहद पसंद करती हूं वहीं एक सह-कलाकार के रूप में मैं उनकी टांग खिंचाई कर सकती हूं. वहीं प्रकाश झा ने कहा,’ हमारे बीच में शुरू में ही करार हो गया था कि मैं सेट पर पहुंचते ही सबसे पहले उनके पैर छूऊंगा. वह मुझे आशीर्वाद देंगी तब ही मैं उनके साथ आगे काम कर सकता हूं. अब अगर वह मेरी सीनियर है तो मैं क्या कर सकता हूं. मैं उन्हें अपना सीनियर ही मानूंगा.’
आपको बता दें कि फिल्म ‘जय गंगाजल’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म में प्रियंका ने आभा माथुर का किरदार निभाया है. फिल्म में प्रकाश झा प्रियंका को ‘मैडम सर’ कहते नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग जबरदस्त नजर आ रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रियंका का यह अंदाज दर्शकों को कितना पसंद आती है.