12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच में लाखों की मिली गड़बड़ी

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा लैंपस में भारी गड़बड़ी की शिकायत लैंपस के अध्यक्ष दिनबंधु खाटुआ ने एआरओ से की थी. इसके आलोक में बुधवार को एक जांच टीम लैंपस पहुंची. जांच टीम में वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी अरविंद कुमार दास एवं सहकारिता पदाधिकारी बसंत कुमार राय शामिल थे. पदाधिकारियों ने जरूरी कागजातों की जांच की. श्री दास […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा लैंपस में भारी गड़बड़ी की शिकायत लैंपस के अध्यक्ष दिनबंधु खाटुआ ने एआरओ से की थी. इसके आलोक में बुधवार को एक जांच टीम लैंपस पहुंची. जांच टीम में वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी अरविंद कुमार दास एवं सहकारिता पदाधिकारी बसंत कुमार राय शामिल थे.
पदाधिकारियों ने जरूरी कागजातों की जांच की. श्री दास ने बताया कि कमेटी द्वारा की गयी शिकायत सही पायी जा रही है. दो-तीन बार जांच के बाद खुलासा हो पायेगा कि कितने पैसों की गड़बड़ी हुई है. फिलहाल लाखों रुपये की गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुरानी कमेटी से पूछताछ की जायेगी. कमेटी द्वारा कर्मचारियों पर लगाये गये आरोप जांच के बाद सिद्ध हो पायेगा. गड़बड़ी में दोषी पाये जाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. पदाधिकारियों ने बताया कि रजिस्टर में लेन देन का मामला कम अंकित है.
वहीं लैंपस के सदस्यों ने बताया कि एजेंट द्वारा बाजार से पैसों का कलेक्शन कर बाद में वही पैसा दूसरे व्यक्तियों को दे दिया जाता था. उक्त बातें सुनने के बाद श्री दास निर्देश दिया कि लैंपस में सभी कलेक्शन पर्ची जमा करें तथा पर्ची पर पैसा देना बंद करें. मौके पर अध्यक्ष दिनबंधु खाटुआ, प्रतिनिधि शिवशंकर ओझा, मिहिर दलाई, अभिजीत घोष आदि कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें