Advertisement
खेल से समग्र विकास : डीसी
चाईबासा : सामूहिक विकास के लिए हर विद्यार्थी को हर क्षेत्र में कुशल होना चाहिए. चाहे वो भावनात्मक हो या खेलकूद हो या पढ़ाई का क्षेत्र हो. सभी में बराबर भागेदारी से ही व्यक्ति का संपूर्ण विकास होता है. कहीं कहीं ऐसे लोग भी हैं जिनको पढ़ाई तक नसीब नहीं हो. पर जिनको विद्यालय मिल […]
चाईबासा : सामूहिक विकास के लिए हर विद्यार्थी को हर क्षेत्र में कुशल होना चाहिए. चाहे वो भावनात्मक हो या खेलकूद हो या पढ़ाई का क्षेत्र हो. सभी में बराबर भागेदारी से ही व्यक्ति का संपूर्ण विकास होता है.
कहीं कहीं ऐसे लोग भी हैं जिनको पढ़ाई तक नसीब नहीं हो. पर जिनको विद्यालय मिल रहा है उनको यहां उपलब्ध सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए. इससे पूर्व संत विवेका स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी मशाल जलाकर शुभारंभ किया.
चार सदन में बंटे विद्यार्थियों ने दिखाया जलवा
खेलकूद में चार सदनों बुद्धा सदन, महावीर सदन, विवेकानंद सदन तथा रामकृष्ण सदन में विभाजित विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा परेड से खेलकूद को हरी झंडी दिखाई गयी.
बिस्कुट रेस से लेकर ट्रैक रेस में बच्चों ने अपने फूर्ति का परिचय देते हुए प्रतियोगिता को रोमांचक बनाया. योगा में अलग-अलग आकृति बनाकर योग का बच्चों ने अनूठा प्रदर्शन किया गया. पहली बार किसी विद्यालय में स्केटिंग का प्रदर्शन हुआ. इस अवसर पर एसडीओ राकेश दूबे, प्राचार्य राम अवतार अग्रवाल, शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement