बरही़ : पंचमाधव के पास मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत के मामले में ग्रामीणों ने जीटी रोड को जाम कर दिया था़ बरही थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह सड़क जाम हटाया था़. सड़क जाम को लेकर बाद में बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी़ यह प्राथमिकी बरही थाना के एएसआइ महेश कुमार पांडेय के बयान पर दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में महेश प्रसाद, विकास कुमार, अनिल कुमार, चंदन प्रसाद, संतोष प्रसाद, सिकंदर, राजेश यादव, केशव यादव, मो इम्तियाज, शाबिद अंसारी, गुलाम मुस्तफा, अजरुन पंडित, वीरेंद्र कुशवाहा सहित पच्चास साठ अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़
चालक के खिलाफ भी प्राथमिकी: पुलिस ने उक्त दुर्घटना के मामले में ट्रक जेएच10/एएम 5371 के चालक पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ उस पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया गया है़ यह प्राथमिकी मृतक के संबंधी प्रदीप कुशवाहा के आवेदन पर कीगयी है.