Advertisement
स्कूल नौ से दो बजे तक चलेगा
गुमला : गुमला जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हर उम्र के लोग परेशान हैं. ठंड को देखते हुए जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. जबतक तापमान में गिरावट रहेगी, तब तक स्कूल का संचालन सुबह नौ से दिन के दो बजे तक होगा. […]
गुमला : गुमला जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हर उम्र के लोग परेशान हैं. ठंड को देखते हुए जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. जबतक तापमान में गिरावट रहेगी, तब तक स्कूल का संचालन सुबह नौ से दिन के दो बजे तक होगा.
ऐसे ठंड को देखते हुए प्रशासन ने यह आदेश आठ जनवरी तक के लिए निर्धारित किया है. लेकिन अगर ठंड आठ जनवरी के बाद भी इसी प्रकार रहेगी तो स्कूल का संचालन इसी समय पर होगा. डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने कहा कि डीसी दिनेशचंद्र मिश्र के निर्देशानुसार ठंड को देखते हुए अभी स्कूल का संचालन सुबह 9:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक करने का निर्देश दिया गया है.
श्री तिग्गा ने कार्यालय आदेश जारी कर कहा है कि कक्षा एक से आठ तक सरकारी, गैर सरकारी, अल्पसंख्यक एवं निजी विद्यालयों में अगले आदेश तक के लिए नये समय पर कक्षा का संचालन होगा. यहां बता दें कि ठंड से स्कूली बच्चे काफी परेशान है. ऐसे अभी क्रिसमस पर्व व नये साल को लेकर कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गयी है. लेकिन जो निजी स्कूल खुले हैं. उसका संचालन डीसी के निर्देश पर करने के लिए कहा गया है.
– व्यापार प्रकोष्ठ ने दी बधाई : गुमला. भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दामोदर कसेरा ने नवनिर्वाचित जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल, केडीएन सिंह सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी है.
साथ ही आशा प्रकट की है कि उनके नेतृत्व में जिले के सभी पंचायतों का विकास होगा. बधाई देनेवालों में अमित माहेश्वरी, राजेश लोहानी, सरयू प्रसाद साहू, गोविंद पटेल, विजय साहू, शहनवाज खान, हर्षित कसेरा, मनीष साहू, अभिषेक अग्रवाल सहित सभी व्यापार प्रकोष्ठ के सदस्य शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement