मेदिनीनगर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वर्ष 2016-17 का बजट गरीब किसानों का होगा. राज्य सरकार ने तय किया है कि उसमें अलग से कृषि बजट पेश किया जायेगा. ऐसे भी सुझाव आये हैं कि कृषि के क्षेत्र में भी सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाये. इस पर सरकार काम कर रही है. वर्ष 2017 तक यह व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री बुधवार को टाउन हॉल में बजट पूर्व संगोष्ठी में बोल रहे थे.
सभी भाषाआें की शिक्षकाें की नियुक्ति : सीएम ने कहा कि शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है. एक वर्ष में 10 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. भाषा व संस्कृति राज्य की पहचान होती है. सरकार ने तय किया है कि जनजाति, बांग्ला व अन्य भाषाआें के शिक्षक बहाल होंगे. इसकी प्रक्रिया शुरू की गयी है.
कल्चरल टूरिज्म को भी बढ़ावा : उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन विकास की असीम संभावना है. न सिर्फ बेतला-नेतरहाट, बल्कि इस राज्य को कुदरत ने काफी खुबसूरती बख्शी है. सरकार का प्रयास है कि प्रकृति के साथ कल्चरल टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जाये, इस दिशा में कार्य जारी है. वर्ष 2017 तक सभी राजकीय उच्च मार्गों पर हाइवे पेट्रोलिंग की व्यवस्था होगी.
परिवर्तन आने में समय लगता है : मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यवस्था परिवर्ततन के लिए जन-जागरूकता जरूरी है. आमजनों को भी विकास कार्यों में साझीदार बनना होगा. जागरूकता के साथ वैसे लोगों तक विकास पहुंचाने का कार्य करना होगा, जो उसके लाभ पाने के पात्र हैं. परिवर्तन आने में समय लगता है. व्यवस्था में कोई कमी हो सकती है, लेकिन मंशा को लेकर मन में कोई बात न पालें, क्योंकि सरकार झारखंड को विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है.
संगोष्ठी में ये भी थे : मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक राधाकृष्ण किशोर, हरेकृष्णा सिंह, आलोक चौरसिया, कुशवाहा शिवपूजन मेहता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर, सुखदेव सिंह, शिक्षा सचिव आराधना पटनायक,आयुक्त केके खंडेलवाल, डीआइजी साकेत कुमार सिंह, डीसी के श्रीनिवासन, ए मुथू कुमार,बालमुकुंद झा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.