11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी. आज निकलेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी

रांची: जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बुधवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जुलूस दिन के साढ़े नौ बजे से विभिन्न इलाकों से निकलेगा, जो पूर्व निर्धारित मार्ग से होकर कर्बला चौक पहुंचेगा. यहां सभी जुलूस एक साथ इसलामी मरकज के जुलूस के साथ मिलकर चर्च रोड, मेन रोड, […]

रांची: जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बुधवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जुलूस दिन के साढ़े नौ बजे से विभिन्न इलाकों से निकलेगा, जो पूर्व निर्धारित मार्ग से होकर कर्बला चौक पहुंचेगा. यहां सभी जुलूस एक साथ इसलामी मरकज के जुलूस के साथ मिलकर चर्च रोड, मेन रोड, डेली मार्केट होते हुए एकरा मसजिद के पास पहुंचेगा, जहां अोलमा-ए-कराम की तकरीरे होगी. यहां से सभी जुलूस एक साथ डोरंडा के जुलूस के साथ मिलते हुए अोवरब्रिज, राजेंद्र चौक होकर तुलसी चौक, युनूस चौक होते हुए जैन मंदिर रोड होकर रिसालदार बाबा के मजार तक जायेगा.
यहां नियाज फातिया किया जायेगा अौर अहमद रजा ट्रस्ट के कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां तकरीर के बाद सलाम पढ़ा जायेगा अौर सामूहिक दुआ के साथ जुलूस का समापन हो जायेगा. कमेटी के महासचिव अकीलुर्रहमान ने कहा कि सभी जुलूस दिन के 12 बजे से पूर्व तक कर्बला चौक पहुंच जायेगा अौर इसके बाद यहां से जुलूस एक साथ निकाला जायेगा.
इलाके को सजाया संवारा गया
जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुसलिम बहुल इलाके को सजाया-संवारा गया है. कई मसजिदों को रंग- बिंरगे लाइटों व झंडों आदि से सजाया गया है. कई लोगों ने अपने-अपने मोहल्ले को झंडों व लाइटों से सजाया है. खरीदारी को लेकर बाजारों में भी भीड़ भाड़ रही. लोगों ने इसलामिक झंडे से लेकर अन्य सामानों की खरीदारी की.
डोरंडा सिरत मैदान में जलसा
डोरंडा बाजार सिरत मैदान में गुरुवार को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जलसा का आयोजन किया गया है. यहां सुबह नौ बजे से तकरीर व नात का कार्यक्रम होगा. यह जानकारी अध्यक्ष अशरफ अंसारी व सचिव मौलाना मनीरउद्दीन ने दी. उन्होंने कहा कि डोरंडा के विभिन्न इलाकों से निकाला गया जुलूस यहां पहुंचेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें