10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए करें प्लानिंग

गोड्डा : सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बुधवार को पल्स पोलियो अभियान की तैयारी को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता सीएस डॉ सीके शाही ने की. इस दौरान डाॅ शाही ने कहा कि शीत श्रृंखला सुदृढ़ करने की दिशा में सभी को कार्य करना है. कोल्ड चैन के लिए वैक्सिन […]

गोड्डा : सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बुधवार को पल्स पोलियो अभियान की तैयारी को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता सीएस डॉ सीके शाही ने की. इस दौरान डाॅ शाही ने कहा कि शीत श्रृंखला सुदृढ़ करने की दिशा में सभी को कार्य करना है. कोल्ड चैन के लिए वैक्सिन कैरियर को दुरुस्त करना है.

कोल्ड बॉक्स की आवश्यकता पड़ने पर समय रहते ही कोल्ड बॉक्स की डिमांड करनी है. डॉ शाही ने कहा कि 17 जनवरी व 28 फरवरी से होने वाले पल्स पोलियो अभियान की तैयारी को लेकर विशेष तौर पर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्लानिंग तैयार करें. डॉ शाही ने 28 दिसंबर से पहले पर्यवेक्षकों की बैठक प्रखंडवार सुनिश्चित करने के लिए माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश सभी एमओआइसी को दिया है.

बिंदुवार दी जानकारी
कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में एसएमओ डॉ आशीष तिग्गा ने विस्तृत रूप से जानकारी दी. डॉ तिग्गा ने पल्स पोलियो अभियान को लेकर बिंदुवार जानकारी एमओआइसी व सुपरवाइजर को दी है.
मलीन बस्ती में रहने वाले व खानाबदोश के बच्चों को भी दवा पिलाने का निर्देश: कार्यशाला के दौरान बताया गया कि सुदूर क्षेत्र, अति दुर्गम क्षेत्र, मलीन बस्ती, सीमावर्ती क्षेत्र,
ईंट भट्टे में काम करने वाले व खानाबदोश के बच्चों को भी इस बार पुरे ताकीद से पल्स पोलियो की खुराक दी जायेगी. इस दौरान जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ राम प्रसाद,
यूनिसेफ जिला को-ऑर्डिनेटर धनंजय त्रिवेदी, डॉ पीएन दर्वे, डॉ ताराशंकर झा, डॉ आरबी पासवान, डॉ निर्मला बेसरा सहित आइसीडीएस के सुपरवाइजर व अन्य प्रखंडों के एमओआइसी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें