पीरो : सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत बुधवार को तरारी प्रखंड अंतर्गत सिंकरहटा हाइस्कूल प्रांगण में नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया़ इस कैंप का विधिवत उद्घाटन भोजपुर एसपी नवीनचंद्र झा ने किया़
इस मौके पर एएसपी नक्सल अभियान मो साजिद अंसारी, सार्जेंट मेजर कृष्ण मुरारी गुप्ता, डीएसपी जेपी राय इंस्पेक्टर एनके मिश्रा, पीरो थानाध्यक्ष धीरेंद कुमार पांडेय, सिकरहटा थानाध्यक्ष विजय राय समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी व लोग मौजूद थे़
उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस और आम लोगों के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए ही सामुदायिक पुलिसिंग योजना की शुरुआत की गयी है़ एसी ने कहा कि पुलिस और आम लोगों के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराध पर पूरी तरह काबू पाया जा सकता है़
सिकरहटा में आयोजित नेत्र जांच शिविर को लेकर आसपास के क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला़ इस कैंप में अपनी आंखों की जांच कराने के लिए यहां काफी संख्या में लोग जुटे थे़ आइ कैंप में लगभग पांच सौ लोगों की आखों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गयी़ आखों की जांच के बाद तीन सौ लोगों को मुफ्त चश्मा और दवा दी गयी़