Advertisement
बिहार में थम नहीं रहा है अपराध : सुशील मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सरकार गठित हुए एक महीने से ज्यादा हो गये मगर अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पूरे राज्य में हत्या, लूट और डकैती का तांता लगा हुआ है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सरकार गठित हुए एक महीने से ज्यादा हो गये मगर अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पूरे राज्य में हत्या, लूट और डकैती का तांता लगा हुआ है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि बिहार में रेल यात्रा भी निरापद नहीं है. बीती रात अमृतसर से दरभंगा आ रही जननायक एक्सप्रेस में एक दर्जन से ज्यादा डकैतों ने घंटे भर लूटपाट कर दहशत मचाया, मगर स्कॉट पार्टी नदारद रही.
चार दिन पहले श्रमजीवी एक्सप्रेस में आरा स्टेशन के पास एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना घटी. अपराध की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण करने में अब तक सरकार विफल रही है. मोदी ने कहा कि जननायक एक्सप्रेस में डकैतों ने धावा बोल कर नरकटियागंज से बेतिया के बीच तीन बोगियों में 30 से ज्यादा यात्रियों से लाखों के सामान लूट लिये. विरोध करनेवाले 10 यात्रियों को डकैतों ने चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया.
पिछले दिनों आरा के पास श्रमजीवी एक्सप्रेस में अकेली सफर कर रही एक लड़की को अपनी सुरक्षा के लिए रेलमंत्री सुरेश प्रभु से गुहार लगानी पड़ी. रेलमंत्री की पहल पर लड़की को सुरक्षा तो दी गई मगर जीआरपी छेड़खानी करने वाले मनचलों को गिरफ्तार करने में विफल रही. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे है.
छिनतई, छेड़खानी और लूटपाट की बढ़ती घटनाओं से यात्री बिहार होकर यात्रा करने से डरने लगे हैं. अपराध नियंत्रण के लिए सरकार की अब तक की तमाम निर्देश और घोषणाएं अमल में कहीं दिख नहीं रही हैं. अपराधी निर्भीक होकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानों बिहार एक बार फिर पुराने दिनों की ओर तेजी से लौट रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement