जेपीएन अस्पताल की कुव्यवस्था के विरोध में रालोसपा का धरना 28 कोगया. जयप्रकाश नारायण (जेपीएन) अस्पताल में अनिल शर्मा नामक एक कर्मचारी द्वारा रालोसपा के प्रदेश संगठन सचिव विनय कुशवाहा के साथ मंगलवार को की गयी डांट-फटकार व धक्का-मुक्की को पार्टी ने गंभीरता से लेते हुए 28 दिसंबर को डीएम ऑफिस के समक्ष आंबेडकर पार्क में धरना देने का निर्णय लिया है. श्री कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि जेपीएन अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठायी, तो अनिल शर्मा नामक कर्मचारी ने उनके साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की कर आवाज को दबाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा उठाये गये सात सूत्री सवालों की बिंदुवार जांच नहीं कराये जाने तक सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन जारी रहेगा. इस मामले में कोतवाली इंस्पेक्टर निहार भूषण ने बताया कि एसआइ सुनील सिंह को जांच अधिकारी बनाया गया है. उन्हें अविलंब मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह एंटी रैबीज इंजेक्शन के लिए अस्पताल पहुंचे करीब आधे दर्जन जरूरतमंदों को यह कह कर वापस लौटा दिया गया था कि एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. इस बाबत विनय कुशवाहा ने सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन पूर्वे से जानकारी प्राप्त कर दोबारा अस्पताल में लौट कर वैक्सीन देने का अनुरोध किया, तो डांट-फटकार व धक्का-मुक्की कर भगा दिया गया. इस मामले में श्री कुशवाहा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है. साथ ही उन्होंने डीएम को आवेदन देकर मामले की जांच करा कर कथित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग भी की है.
जेपीएन अस्पताल की कुव्यवस्था के विरोध में रालोसपा का धरना 28 को
जेपीएन अस्पताल की कुव्यवस्था के विरोध में रालोसपा का धरना 28 कोगया. जयप्रकाश नारायण (जेपीएन) अस्पताल में अनिल शर्मा नामक एक कर्मचारी द्वारा रालोसपा के प्रदेश संगठन सचिव विनय कुशवाहा के साथ मंगलवार को की गयी डांट-फटकार व धक्का-मुक्की को पार्टी ने गंभीरता से लेते हुए 28 दिसंबर को डीएम ऑफिस के समक्ष आंबेडकर पार्क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement