20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन फोटो है 15 मेंकैप्सन- प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र. महेशखूंट. संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय बालतारा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चार सौ मीटर की दौड़ में मध्य विद्यालय लछमिनियां के छात्र अखिलेश कुमार व भविष्य कुमार अब्बल रहे.जबकि बालिका के चार सौ मीटर की दौड़ में मध्य […]

संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन फोटो है 15 मेंकैप्सन- प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र. महेशखूंट. संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय बालतारा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चार सौ मीटर की दौड़ में मध्य विद्यालय लछमिनियां के छात्र अखिलेश कुमार व भविष्य कुमार अब्बल रहे.जबकि बालिका के चार सौ मीटर की दौड़ में मध्य विद्यालय बालतारा के छात्रा राधा कुमारी व अनुपम कुमारी, काजल कुमारी ने बाजी मारी.संकुल संचालक मोहनीष कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय बालतारा,कन्या बालतारा,फूलवड़िया, कण्हौली, लछमिनियां के छात्रों ने अपना प्रतिभा को दिखा कर लोगों को अचंभित कर दिया. कोआॅर्डिनेटर धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय वदिया व रबीवाड़ी के प्रधानाध्यापक को बाल मेला की जानकारी दी गयी थी., लेकिन वे बच्चों को लेकर प्रतियोगिता में भाग लेने नहीं पहुंचे. मौके पर पुनीता कुमारी, सुमंगल प्रसाद सिंह, संगीता कुमारी, दीपनरायण दास, रूपेश कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें