12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के अपर स्वास्थ्य निदेशक ने किया पीएचसी का निरीक्षण

राज्य के अपर स्वास्थ्य निदेशक ने किया पीएचसी का निरीक्षण प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर राज्य के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ नरेश कुमार ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने ओपीडी एवं आइपीडी का गहन अध्ययन किया और स्वास्थ्यकर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिये. स्वास्थ्य निदेशक डॉ नरेश कुमार सुबह 8 बजे ही […]

राज्य के अपर स्वास्थ्य निदेशक ने किया पीएचसी का निरीक्षण प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर राज्य के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ नरेश कुमार ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने ओपीडी एवं आइपीडी का गहन अध्ययन किया और स्वास्थ्यकर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिये. स्वास्थ्य निदेशक डॉ नरेश कुमार सुबह 8 बजे ही पीएचसी में प्रवेश किया. उन्हें देखते ही स्वास्थ्य कर्मियों के होश उड़ गये. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों के उपस्थिति पंजी की जांच की. जिसमें कई स्वास्थ्य कर्मियों सीएल पर थे. जबकि दो -तीन स्वास्थ्यकर्मी समय के अनुसार अस्पताल विलंब से पहुंचे. जिन्हें स्वास्थ्य निदेशक ने कड़ी फटकार लगाया. उन्होंने अस्पताल के ओपीडी एवं आइपीडी का गहन निरीक्षण किया. इसके उपरांत उन्होंने एएनएम को दिये जा रहे प्रशिक्षण का भी अवलोकन किया. कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. वे अस्पताल के नये भवन का भी निरीक्षण किया और जल्द ही उसमें अस्पताल को शिफ्ट कर दिया जायेगा. निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एलबी गुप्ता, जिला लेखा पदाधिकारी पंकज कुमार झा, प्रबंधक राहुल पटेल, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ आनंद मोेहन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें