नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि शार्ट पिच गेंदों के खिलाफ समस्या का हल निकालने के लिए सुरेश रैना को अपनी बल्लेबाजी की योजनाओं में स्पष्टता लाने की जरुरत है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय एकदिवसीय टीम से रैना को बाहर कर दिया गया है लेकिन लक्ष्मण को यकीन है कि यह झटका उन्हें और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा.
Advertisement
रैना को शार्ट गेंद के खिलाफ समस्या का हल ढूंढना होगा : लक्ष्मण
नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि शार्ट पिच गेंदों के खिलाफ समस्या का हल निकालने के लिए सुरेश रैना को अपनी बल्लेबाजी की योजनाओं में स्पष्टता लाने की जरुरत है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय एकदिवसीय टीम से रैना को बाहर कर दिया गया है लेकिन लक्ष्मण को यकीन […]
लक्ष्मण ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि प्रत्येक बल्लेबाज के लिए कोई ना कोई क्षेत्र चिंता की बात होता है और सुरेश रैना को लंबे समय से शार्ट पिच गेंदों के खिलाफ जूझना पड़ा है. लेकिन मुझे लगता है कि उसके पास शार्ट गेंद के खिलाफ रणनीति होनी चाहिए और उम्मीद करते हैं कि वह इस पर कायम रहेगा.” हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज लक्ष्मण ने कहा कि कोई भी बल्लेबाज परफेक्ट नहीं होता और रैना अकेले नहीं हैं जिनकी तकनीक में समस्या है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को आफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर परेशानी का सामना करना पड़ा है और (चेतेश्वर) पुजारा को अंदर आती गेंद पर समस्या होती है. सभी की अपनी अपनी समस्या होती है क्योंकि कोई बल्लेबाज परफेक्ट नहीं होता. इसलिए रैना को शार्ट गेंद का सामना करते हुए काफी स्पष्टता लाने की जरुरत है.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement