13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहरे का नायाब हर्बल चिकत्सिा पद्धति हो रहा लोकप्रिय

चेहरे का नायाब हर्बल चिकित्सा पद्धति हो रहा लोकप्रिय कंप्यूटर से त्वचा जांच कर की जा रही चिकित्सा सहरसा सदर अत्याधुनिक दुनिया की चकाचौंध में आज युवा से लेकर हर उम्र के लोग अपने आप को जवान दिखना पसंद करते हैं. जिसके कारण महंगे ब्यूटी पार्लर से लेकर हर तरह की ब्यूटी प्रसाधन का लोग […]

चेहरे का नायाब हर्बल चिकित्सा पद्धति हो रहा लोकप्रिय कंप्यूटर से त्वचा जांच कर की जा रही चिकित्सा सहरसा सदर अत्याधुनिक दुनिया की चकाचौंध में आज युवा से लेकर हर उम्र के लोग अपने आप को जवान दिखना पसंद करते हैं. जिसके कारण महंगे ब्यूटी पार्लर से लेकर हर तरह की ब्यूटी प्रसाधन का लोग धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन लोगों को यह पता नहीं होता है कि किसकी त्वचा किस तरह के ब्यूटी प्रसाधन के लिए उपयुक्त है. जिसके कारण महंगी ब्यूटी प्रसाधन इस्तेमाल करने के बावजूद लोग अपनी प्रकृति के चेहरे में निखार लाने के बजाय कई तरह के इंफेक्शन के शिकार हो जाते हैं. इन्हीं सब कमजोरियों के समाधान के लिए निदान हर्बल ब्यूटी क्लिनिक के डॉ आरके सिंह द्वारा इन दिनों मत्स्यगंधा स्थित रक्तकाली चौंसठ धाम में लगे मेले में हर्बल ब्यूटी चिकित्सा की पद्धति से त्वचा संबंधित हर तरह की चिकित्सा को काफी उपलब्धि मिल रही है. डॉ आरके सिंह का कहना है कि कम्प्यूटर के जरिये चेहरे की त्वचा जांच करने के बाद त्वचा की सही जानकारी मिलने के बाद उनके द्वारा हर्बल ब्यूटी प्रसाधन के प्रयोग से चेहरे की झाईयां, दाग-धब्बे, डार्क सर्कल, आंखों के पास दाग-धब्बे व कालापन, त्वचा की झुर्रियां, कील-मुहांसे, बालों का झरना, बालों में रूसी इत्यादि होने के कारणों का कम्यूटरीकृत मशीन से जांच के बाद सफल चिकित्सा का निदान उनके द्वारा किया जा रहा है. डॉ श्री सिंह का कहना है कि बालों का झड़ना व बेसमय पकना भी कई तरह की बीमारी को दर्शाता है. इसके निदान के लिए भी कम्प्यूटर मशीन की जांच के जरिये इसके सही उपचार की व्यवस्था निदान हर्बल ब्यूटी क्लिनिक में मौजूद है. मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर मेला ग्राउंड गांधी पार्क के निकट स्थायी रूप से उनके क्लिनिक में भी आयुर्वेद स्कीन जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध है. इस तरह का हर्बल चिकित्सा उपचार कोसी क्षेत्र में पहला चिकित्सा केंद्र होने के कारण और इसके फायदे को देख युवा से लेकर हर उम्र के लोग उनके क्लिनिक में उपचार के लिए पहुंच फायदा ले रहे हैं. फोटो – डॉक्टर 4 – जांच करते डॉक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें