पैगंबर साहेब ने लोगों को पढ़ाया इंसानियत का पाठ छत्तरगाछ. पैगंबर हजरत मोहम्मद सलल्लाहो अलैहे व सल्लम का जन्म आज से 1444 वर्ष 9 माह पूर्व अरब देश के मक्का शहर में हुआ था. जब उनका जन्म हुआ था, तो अरब देश की स्थिति काफी खराब थी. लोग आपस में लड़ते-झगड़ते थे. लेकिन पैगंबर हजरत मोहम्मद ने लोगों को इंसानियत का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा था कि तुम अपने रब से मिलोगे तो वह तुम से तुम्हारे कर्म के बारे में पूछेगा. उक्त बातें मुफ्ती मुजफ्फर हुसैन ने मदरसा दारूल उलुम कादरिया नुरिया छमटिया के प्रांगण में आयोजित जश्न ए ईद मिलाद उन नबी में उपस्थित लोगों को खताब करने के दौरान कही. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के सारोगोड़ा पंचायत स्थित नौजवान कमेटी छमटिया के सौजन्य से एक दिवसीय ईद मिलादउन नबी का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया गया. मुफ्ती अल्हाज, मो जुबेर आलम, मो शाहिद आलम ने हजरत मोहम्मद के जीवनी के बारे में लोगों को बताया. मकामी उलेमाओं ने भी जलसा को खताब किया. शायरे इस्लाम अब्दुल माजिद कमाली ने जब नबी की शान में जब प्यारे नबी का जलसा सजा है आज छमटिया में, अशिकों का नारा लगा है आज छमटिया में नआत पढ़ी तो लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया. जलसा सदारत मौलाना नसीम अख्तर ने की. मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया मो इमामुद्दीन मौजूद थे.
पैगंबर साहेब ने लोगों को पढ़ाया इंसानियत का पाठ
पैगंबर साहेब ने लोगों को पढ़ाया इंसानियत का पाठ छत्तरगाछ. पैगंबर हजरत मोहम्मद सलल्लाहो अलैहे व सल्लम का जन्म आज से 1444 वर्ष 9 माह पूर्व अरब देश के मक्का शहर में हुआ था. जब उनका जन्म हुआ था, तो अरब देश की स्थिति काफी खराब थी. लोग आपस में लड़ते-झगड़ते थे. लेकिन पैगंबर हजरत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement