20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रूड ऑयल चोरी करते सात धराये

सिमुलतला (जमुई) : जमुई जिले के सिमुलतला थाना पुलिस ने क्रूड ऑयल चोर के अंतरराज्यीय गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी अपराधी सिमुलतला थाना क्षेत्र के नागवे गांव के पास इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी करने के लिए पाइप को ड्रिल कर रहे […]

सिमुलतला (जमुई) : जमुई जिले के सिमुलतला थाना पुलिस ने क्रूड ऑयल चोर के अंतरराज्यीय गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी अपराधी सिमुलतला थाना क्षेत्र के नागवे गांव के पास इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी करने के लिए पाइप को ड्रिल कर रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में पांच उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिला के निवासी हैं. दो अपराधी बिहार के बांका व जमुई जिले का रहनेवाले हैं.

रात में कर रहे थे पाइप ड्रिलमंगलवार की रात लगभग 11 बजे उक्त सभी अपराधी क्रूड ऑयल पाइप ड्रिल कर रहा था. इसी दौरान सिमुलतला थानाध्यक्ष नवनीश कुमार को तेल चोरी की गुप्त सूचना मिली. उन्होंने अवर निरीक्षक एसएन दूबे, सहायक अवर निरीक्षक एसके मंडल सहित दर्जनों सैप जवानों के साथ घटनास्थल को घेर कर सभी अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया.

गिरफ्तार अपराधीविमल कुमार(26 वर्ष), ग्राम भाग्यनगर, थाना किरनी, रवि सिंह (26 वर्ष), सर्वेश कुमार(46 वर्ष) ग्राम कोबामा थाना किरनी, उमेश सिंह यादव (18 वर्ष), अर्जुन सिंह यादव (27 वर्ष), ग्राम तारापुर, थाना उलाऊ, सभी गिरफ्तार अपराधी जिला मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.

काक मियां, पुरणकाडीह, थाना-सिमुलतला, जिला-जमुई, चंद्रकिशोर दास, ग्राम-शेखपुरा, थाना- चांदन, जिला बांका के निवासी हैं. पूर्व में भी तेल चोरी में रहा है लिप्तगिरफ्तार इन अपराधियों ने पुलिस को बताया कि ये सभी पिछले पांच वर्षों से इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे हैं. गिरफ्तार सिमुलतला थाना क्षेत्र के पुरणकाडीह निवासी काक मियां ने बताया कि वह पूर्व से भी क्रूड ऑयल चोरी के चार मामलों का नामजद अभियुक्त रह चुका है.

इसके विरुद्ध देवघर जिले के जसीडीह थाना कांड संख्या 8/14 व 30/14 में मामला दर्ज है. साथ ही झाझा थाना कांड संख्या 9/14 व 91/14 में मामला दर्ज है. यह व्यक्ति पिछले कुछ माह पूर्व ही जमुई जेल से जमानत पर रिहा हुआ था. इसके अलावा बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी चंद्रकिशोर दास अपना मालवाहक वाहन जेएच 15 एच 7929 पर जेनेरेटर लाद कर घटनास्थल पर आया था.

पुलिस ने वाहन समेत होंडा जेनेरेटर, बेल्डिंग मशीन, एक बंडल बेल्डिंग रॉड, पाइप बल्ब, पाई रिंच, रिंग रिंच आदि बरामद किया है.पहले भी हुई तेल चोरी की घटनाएं23 जून 2014 को भी उक्त घटनास्थल पर अपराधियों ने तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसमें पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी.

पूर्व की घटनाओं पर गौर किया जाये, तो 2010 के बाद झारखंड के जामताड़ा से झाझा तक अपराधियों द्वारा क्रूड ऑयल चोरी की कुल 35 घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इसमें जामताड़ा में चार, देवघर सोलह, झाझा के दस और सिमुलतला में पांच घटनाओं को अंजाम दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें