19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुपरी पंचायत के गलियों की सड़क भी है पक्की

पुपरी पंचायत के गलियों की सड़क भी है पक्की (गांव की बदलती सूरत) फोटो- 2 नाला सहित पीसीसी सड़क, 3 तिलक साह मध्य विद्यालय पुपरी, 4 नवयुवक पुस्तकालय पुपरी. प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय की पश्चिमी चौहद्दी में अवस्थित पुपरी पंचायत में 21 वीं सदी में काफी बदलाव हुआ है. विगत 15 वर्षों में पंचायत के […]

पुपरी पंचायत के गलियों की सड़क भी है पक्की (गांव की बदलती सूरत) फोटो- 2 नाला सहित पीसीसी सड़क, 3 तिलक साह मध्य विद्यालय पुपरी, 4 नवयुवक पुस्तकालय पुपरी. प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय की पश्चिमी चौहद्दी में अवस्थित पुपरी पंचायत में 21 वीं सदी में काफी बदलाव हुआ है. विगत 15 वर्षों में पंचायत के हर क्षेत्र में काफी विकास हुआ हैं. अधिकांश गलियों व सड़कों को नाले के साथ पीसीसी किया गया है. तिलक साह मध्य विद्यालय में माध्यमिक अंतर स्नातक, मौलवी, फोकानिया आदि की परीक्षा केंद्र स्थापित होने, समीप स्थित बीआरसी की स्थापना से पंचायत की सूरत ही बदल गयी है. इस पंचायत में मात्र दो राजस्व गांव पुपरी व बेलमोहन है. यहां दो मध्य विद्यालय, चार प्राथमिक विद्यालय है व आठ आंगनबाड़ी केंद्र हैं. 15 वार्ड वाले इस पंचायत की जनसंख्या करीब 13 हजार व मतदाता की संख्या करीब 7600 है. किसानों की सुविधा के लिए बनाये गये पैक्स गोदाम कट कर गाढ़ा पंचायत में चला गया है. गरीबों की सुविधा के लिए दो सामुदायिक भवन, पंचायत भवन व दो हरिजन बैठका भी है. पीसीसी सड़क से बदला सूरत ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में गांव की अधिकांश सड़कें कच्ची थी, जिसके चलते खास कर बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशानी होती थी. गांव में चार चक्का वाहनों का आना-जाना मुश्किल था. शिक्षा के क्षेत्र में पंचायत स्थित तिलक साह मध्य विद्यालय व बेलमोहन मध्य विद्यालय के अलावा दो प्राथमिक व दो प्राथमिक विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में अलख जगा रही है. स्कूल में सरकार की ओर से एमडीएम, छात्रवृत्ति व पोशाक समेत अन्य लाभकारी योजनाओं के चलते छात्रों की संख्या काफी बढ़ गयी है. पढ़ाई के प्रति बच्चे व अभिभावकों में भी काफी जागृत आयी है.समाज में आयी जागरूकता पूर्व की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सामाजिक जागरूकता आयी है. आम लोग सरकार प्रायोजित योजनाओं को समझने लगे हैं. महादलित परिवार के अधिवक्ता नागेंद्र राम, उनकी पत्नी व शिक्षिका ममता देवी, बैंक प्रबंधक नागेंद्र चौधरी, अतिपिछड़ा परिवार के बैंक प्रबंधक ओमप्रकाश शर्मा, कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी मंडल व शिक्षक परमानंद मंडल, सामान्य परिवार के रामबालक मिश्र व अधिवक्ता बद्रीनाथ मिश्र समेत अन्य ने बताया कि पूर्व की अपेक्षा वर्तमान में समाज के हर क्षेत्र में विकास हुआ है. 700 को वृद्धा पेंशन स्थानीय मुखिया प्रवीण कुमार ने बताया कि पंचायत में करीब 700 लोगों को वृद्धा पेंशन मिल रहा है. साथ ही इतने ही लोगों को इंदिरा आवास की सुविधा मुहैया कराया जा चुका है. विभिन्न योजनाओं से करीब 10 हजार फीट पीसीसी सड़क, तीन हजार फीट पक्का नाला, दो हजार फिट ईंट सोलिंग, मनरेगा के तहत करीब तीन दर्जन किसानों की घराड़ी की मिट्टी भराइ समेत अन्य विकास कार्य किये गये हैं. इसके अलावा पंचायत में पंचायत सरकार भवन, पैक्स गोदाम व खेल मैदान समेत अन्य की आवश्यकता है. गांव में एक पुस्तकालय है, पर उसमें महत्वपूर्ण पुस्तकें व फर्नीचर की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें