11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरफ्तार, बाइक बरामद

बाइक चोर गिरफ्तार, बाइक बरामद नीमाचांदपुरा. लोहियानगर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने मंगलवार की रात छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह का शातिर सदस्य को धर-दबोच लिया. पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गिरोह के सदस्य भागलपुर जिला अंतर्गत थाना बीहपुर के डीह निवासी रौशन कुमार है. जो बेगूसराय में किराये के मकान में रह कर […]

बाइक चोर गिरफ्तार, बाइक बरामद नीमाचांदपुरा. लोहियानगर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने मंगलवार की रात छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह का शातिर सदस्य को धर-दबोच लिया. पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गिरोह के सदस्य भागलपुर जिला अंतर्गत थाना बीहपुर के डीह निवासी रौशन कुमार है. जो बेगूसराय में किराये के मकान में रह कर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस के समक्ष रौशन ने कई सनसनीखेज राज उगला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त आरोपित के पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई है. बरामद सुजूकी बीआर9सी-3211 है. उसके द्वारा प्रस्तुत कागजात फर्जी निकला. उन्होंने बताया कि स्कैनिंग किया हुआ कागजात है. जिस नंबर की मोटरसाइकिल का कागजात प्रस्तुत किया है. वो गाड़ी अभी एजेंसी से बिक्री भी नहीं हुई है. थानाध्यक्ष के अनुसार इस बाइक चोर गिरोह में कई लोगों का नाम सामने आया है. इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें