17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जकरिया ट्रस्ट ने बांटे गरीबों के बीच कंबल

जकरिया ट्रस्ट ने बांटे गरीबों के बीच कंबल फोटो़ 08 – कंबल का वितरण करते ट्रस्ट के सचिव व अन्य.हसनपुरा . प्रखंड के पियाउर गांव में बुधवार को जकरिया एजुकेशनल वेल फेयर ट्रस्ट सीवान के तत्वावधान में ट्रस्ट के अध्यक्ष मुजफ्फर जकरिया के निर्देश पर मुखिया यासमीन आरा की अध्यक्षता में ट्रस्ट के सचिव हामिद […]

जकरिया ट्रस्ट ने बांटे गरीबों के बीच कंबल फोटो़ 08 – कंबल का वितरण करते ट्रस्ट के सचिव व अन्य.हसनपुरा . प्रखंड के पियाउर गांव में बुधवार को जकरिया एजुकेशनल वेल फेयर ट्रस्ट सीवान के तत्वावधान में ट्रस्ट के अध्यक्ष मुजफ्फर जकरिया के निर्देश पर मुखिया यासमीन आरा की अध्यक्षता में ट्रस्ट के सचिव हामिद रजा खान उर्फ डब्ल्यू खान ने शिविर आयोजित कर ठंड से निजात दिलाने के लिए कुल दो सौ गरीब असहायों के बीच कंबल का वितरण किया़ सचिव श्री खान ने बताया कि पियाउर पंचायत के कबिलपुरा, बसंतनगर, झौंवा, उजरहां, बलेथरी, देईपुर, पियाउर गांवों के कुल दो सौ गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया़ उन्होंने कहा कि प्रखंड के विभिन्न गांवों में शिविर आयोजित कर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है़ मौके पर राजद नेता मो अबरे आलम, तनवीर आलम, राजन पाठक, अरविंद दूबे, विजय शर्मा, मो नजरे इमाम, अनवर आलम, अमीरुद्दीन, वसीम महमद, मुसाफिर राम, सोनेलाल राम, गुलाम कादिर उर्फ गुलाब सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें