जमुई : बिहार के जमुई जिले के बरहट थानांतर्गत कुमरटारी गांव के समीप जंगली क्षेत्र में पुलिस ने आज तड़के माओवादियों के एक प्रशिक्षण शिविर को ध्वस्त कर दिया. जमुई जिले में विगत दो दिनों से माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक अभियान डी.एन. पांडेय ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के उक्त शिविर से पुलिस ने दो संदूक बरामद किए हैं जिसमें पुलिस वर्दी, बेल्ट, जूता, नक्सली साहित्य के अलावे मैगजीन, गोली रखने वाला बेल्ट तथा दवा आदि बरामद किये गए.
उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के साथ की गयी इस संयुक्त छापेमारी की भनक मिलते ही माओवादी उक्त शिविर को छोड़कर फरार हो गये. माओवादियों के इस ट्रेनिंग सेंटर को ध्वस्त करने के बाद पुलिस इसे बड़ी सफलता मानकर चल रही है. पुलिस ने अपने अभियान को सफल भी बताया है और इस अभियान की सफलता के लिए इस टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को वरीय अधिकारी ने शाबसी प्रदान की है.