23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी छोड़िये, हवा भी मिलेगी अब बोतलों में…

दूषित पानी से बचने के लिए हम बोतलबंद पानी पीने के लिए इस्तेमाल हैं या घर से ही अपनी बोतल लेके चलते हैं. लेकिन क्या जानते हैं कि अब आप दूषित हवा से बचने के लिए ‘हवा खरीद’ भी सकते हैं! जी हाँ, ये मजाक नहीं है बल्कि ये बात सच कर दिखाई है कनाडा […]

दूषित पानी से बचने के लिए हम बोतलबंद पानी पीने के लिए इस्तेमाल हैं या घर से ही अपनी बोतल लेके चलते हैं. लेकिन क्या जानते हैं कि अब आप दूषित हवा से बचने के लिए ‘हवा खरीद’ भी सकते हैं! जी हाँ, ये मजाक नहीं है बल्कि ये बात सच कर दिखाई है कनाडा की एक कंपनी ने, आप भी जाने….

दरअसल, लगातार बढ़ते वायु प्रदुषण के कारण, बोतल बंद पानी की तर्ज पर कनाडा की एक कंपनी ने प्राकर्तिक हवा को भी बोतल में पैक कर बेचना शुरू कर दिया है.

इस कंपनी को यह मौका दिया है वायु प्रदूषण ने. साफ़ पानी तो अब बोतलों में उपलब्ध है ही लेकिन साफ़ हवा के लिए क्या किया जाए? इससे जवाब में, वायु प्रदुषण से परेशान लोग अब बोतलबंद हवा को हाथोंहाथ खरीद रहे हैं. लोगों की जरूरतों को भुनाते हुए कनाडा की कंपनी वाइटैलिटी एयर बैंफ एंड लेकपहाड़ों की ताजी हवा बेचकर बढ़िया कमाई कर रही है.

कंपनी ने बैंफ एयरऔर लेक लुईसनाम से हवा की दो श्रेणियां हवा बाजार में उतारी है. बैंफ एयरकी तीन लीटर की बोतल की कीमत 20 कनाडाई डॉलर यानी लगभग 952 रुपए और 7.7 लीटर बोतल की कीमत 32 कनाडाई डॉलर यानी 1,532 रुपए है.

इस व्यापार को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा है चीन के बाज़ार से. जबकि अमेरिका और मध्य पूर्व के कई देशों में बोतलबंद हवा का कारोबार ठीक-ठाक चल रहा है. यही नहीं बोतलबंद हवा का क्रेज़ इतना ज्यादा है कि चीन में लोग उपहार के तौर पर इसे अपने प्रियजनों को देने लगे हैं.

चीन में बढ़ते इसके बाज़ार को देखते हुए ये बात विचार करने लायक हो जाती है कि क्या यह बोतलबंद हवा भारत में भी कारगर हो सकती है? गौरतलब है कि विश्व आर्थिक मंच ने अपनी रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 18 एशिया में हैं और इनमें से 13 शहर तो सिर्फ भारत में ही हैं. इन सब में भी सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में दिल्ली खासा खबरों में बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें