नयी दिल्ली : डीडीसीए के कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी वरिष्ठ भाजपा नेता व वित्तमंत्री अरुण जेटली पर हमलावर हो गयी है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आज अरुण जेटली के इस्तीफे की मांग करते हुए दिल्ली की सड़कों पर उतर आये हैं.
AAP's protest march to Arun Jaitley's residence against #DDCA, stopped by police at Tughlaq Road (Delhi) pic.twitter.com/21IxthigbO
— ANI (@ANI) December 23, 2015
आप कार्यकर्ता तुगलक रोड पर बड़ी संख्या में जमा हुए हैं, जहां से वे अरुण जेटली केतीन कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास पर जाना चाहते हैं. लेकिन, पुलिस ने उन्हें तुगलक रोड थाने के पास बैरिकेटिंग लगा कर रोक दिया है. आप कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां हैं अरुण जेटली से इस्तीफे की मांग वाले नारे लिखे हैं. ध्यान रहे कि कल दिल्ली विधानसभा में डीडीसीए पर बुलाये गये एक दिन के विशेष सत्र में अरुण जेटली सहित पीएम राजनाथ सिंह पर आप प्रमुख व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करारा हमला किया था.
इस प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती व विधायक अलका लांबा भी मौजूद हैं. अलका लांबा ने मीडिया से कहा है कि जेटली को लालकृष्ण आडवाणी की राह पर चलते हुए निर्दोष साबित होने तक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस सरकार की नीति है न काम करूंगा न करने दूंगा. लांबा ने कहा कि हम भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना चाहते हैं.