21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल के राज्यपाल पी सतशिवम को पायलट ने विमान की सवारी से रोका, सीएम बोले करायेंगे जांच

तिरुवनंतपुरम : एयर इंडिया के एक पायलट ने केरल के राज्यपाल पी सतशिवम को कोच्चि से तिरुवनंतपुरम आ रहे विमान पर सवार होने से रोक दिया. पायलट ने इसका कारण गवर्नर का विलंब से आना बताया. यह घटना मंगलवार की है, जिसका खुलासा आज हुआ है.केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने इस मामले पर टिप्पणी […]

तिरुवनंतपुरम : एयर इंडिया के एक पायलट ने केरल के राज्यपाल पी सतशिवम को कोच्चि से तिरुवनंतपुरम आ रहे विमान पर सवार होने से रोक दिया. पायलट ने इसका कारण गवर्नर का विलंब से आना बताया. यह घटना मंगलवार की है, जिसका खुलासा आज हुआ है.केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि वे इसकी जांच करवायेंगे.

इस मामले में राज्यपाल के कार्यालय का भी बयान आया है. उनके कार्यालय की ओर से कहा गया है कि विमान के डिपार्चर टाइम रात के 10.40 बजे से कम से कम 10 मिनट पहले राज्यपाल एयरपोर्ट पहुंच गये थे. इसके बावजूद पायलट ने दो टूक शब्दों में राज्यपाल से कहा कि हम आपको विमान पर सवार नहीं होने देंगे, क्योंकि सारे पैसेंजर पहले ही सवार हो गये हैं.

गवर्नर के स्टॉफ ने इस मामले में पायलट के पास अपना पक्ष रखने की कोशिश की, पर उन्होंने एक नहीं सुनी. इसके बाद राज्यपाल को रात में कोच्चि के स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरना पड़ा. वे बुधवार की सुबह की उड़ान से राजधानी पहुंचे.

राज्यपाल को हुई असुविधा व राजधानी पहुंचने में विलंब होने को लेकर राजभवन एयर इंडिया व नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इसकी शिकायत कर रहा है. दरअसल, रात में एयरइंडिया के विमान AI 408 से राज्यपाल को आना था, जिसके उड़ान का निर्धारित समय रात के सवा नौ बजे था, लेकिन उसके विलंब से पाैने 11 बजे उड़ान भरने की सूचना दी गयी. राजभवन का कहना है कि जब नये शिड्यूल से दस मिनट पहले राज्यपाल पहुंच गये, तो फिर उन्हें विमान में क्यों नहीं सवार होने दिया गया.

मालूम हो कि पी सतशिवम सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश भी हैं. पूर्व में भी कई वीआइपी जैसे देवेंद्र फडणवीस व किरण रिजेजू के विमान में सवार होने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें