22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

120 फीट ऊंचे हाइटेंशन टावर चढ़ी महिला, मौत

गम्हरिया: सरायकेला थाना के ऊपर दुगनी गांव के समीप साता पातड़ा (सुनसान जगह) में करीब 120 फीट ऊंचे हाई वोल्टेज विद्युत ट्रांसमिशन लाइन के टावर (एनटीपीसी जेएसपी आरकेएल टावर नं 0038) पर अज्ञात महिला का झूलता शव बरामद किया गया. घटना मंगलवार की सुबह की है. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना […]

गम्हरिया: सरायकेला थाना के ऊपर दुगनी गांव के समीप साता पातड़ा (सुनसान जगह) में करीब 120 फीट ऊंचे हाई वोल्टेज विद्युत ट्रांसमिशन लाइन के टावर (एनटीपीसी जेएसपी आरकेएल टावर नं 0038) पर अज्ञात महिला का झूलता शव बरामद किया गया. घटना मंगलवार की सुबह की है. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची. वहीं विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी गयी. जिला एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि टावर के नीचे खून की कुछ बूंदें गिरी थी. मृतका की उम्र करीब 40 साल होगी. इसके दाहिने पैर के तलवे में जख्म के निशान थे. संभवत: उसी से खून गिरा है. शायद टावर पर चढ़ने के दौरान उसे पैर में जख्म लगा होगा. शव के गले में उसकी साड़ी का फंदा था. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन इंडिया लि (रामचंद्रपुर) के अधिकारियों की देखरेख में शव नीचे उतारा गया. पुलिस ने शव अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा है. 72 घंटों तक शव की पहचान के लिए सुरक्षित रखा जायेगा.

हत्या या आत्महत्या, नहीं हो सका खुलासा
उक्त घटना हत्या है या आत्महत्या, इसका खुलासा नहीं हो सका. टावर के नीचे जमीन पर काफी मात्रा में खून के धब्बे मिले है. वहीं टावर के ऊपर भी कई भागों में खून लगा हुआ था. खून के धब्बे को देखकर उक्त घटना को हत्या माना जा रहा है, लेकिन शव को देखकर आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही घटना से संबंधित विस्तृत खुलासा हो पायेगा.
घाटशिला से आये विशेषज्ञों ने उतारा शव
शव इतनी ऊंचाई पर लटका था कि स्थानीय लोगों को उतारने की हिम्मत नहीं हुई. इसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ऊंचे टावर पर चढ़ने वाले विशेषज्ञों को घाटशिला से बुलाया. इसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे शव नीचे उतारा जा सका.
दो दिन पहले की है घटना
ग्रामीणों के अनुसार घटना दो दिन पूर्व की है. सोमवार शाम को कुछ ग्रामीणों ने शव टावर पर झूलते हुए देखा था. लेकिन लोगों से इसका जिक्र नहीं किया. मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीण मवेशी चराने वहां पहुंचे, तो शव को झूलता देख वहां से भाग गये. इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गयी. इसके बाद एक एक कर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें