चांडिल : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कांकीटांड़ गांव में मंगलवार को पुलिस ने अवैध रुप से चलाये जा रहे तीन शराब भट्ठी को धवस्त कर दिया. इस संबंध में ईचागढ़ थाना प्रभारी रावतु होनहागा ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में मंगलवार को कांकीटांड में अलग-अलग स्थानों में अवैध रुप से संचालित हो रहे तीन शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले जावा, महुआ, चिमनी आदि को नष्ट कर दिया. पुलिस की भनक लगते ही शराब माफिया फरार हो गये.