10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में पालकोट बंद रहा

पालकोट(गुमला) : बरतन व्यवसायी विलासन कंसारी की हत्या के विरोध में मंगलवार को पालकोट प्रखंड बंद रहा. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रखंड की सभी छोटी-बड़ी दुकानें बंद रही. लेकिन बड़े वाहनों का परिचालन पूर्व की भांति हुई. कंसारी की हत्या से लोगों में आक्रोश भी है. हत्या के 72 घंटा हो गया, […]

पालकोट(गुमला) : बरतन व्यवसायी विलासन कंसारी की हत्या के विरोध में मंगलवार को पालकोट प्रखंड बंद रहा. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रखंड की सभी छोटी-बड़ी दुकानें बंद रही. लेकिन बड़े वाहनों का परिचालन पूर्व की भांति हुई. कंसारी की हत्या से लोगों में आक्रोश भी है.
हत्या के 72 घंटा हो गया, अभी तक हत्यारों का सुराग भी नहीं मिला है. जबकि सोमवार को खोजी कुत्ते के सहारे पुलिस ने कुछ सबूत प्राप्त किये हैं. लेकिन अभी भी कंसारी की हत्या का रहस्य बना हुआ है. मंगलवार पांच बजे तक थाने में हत्या की भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले विलासन कंसारी की संजय चौक स्थित नये आवास पर हत्या कर दी गयी थी. हत्यारों ने घर के अंदर उसे चाकू मार दिया गया. उस समय कंसारी अकेले थे. इधर मंगलवार को बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर पालकोट प्रखंड पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले. उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए कहा है कि पुलिस मामले की गहरायी से जांच कर रही है.
बहुत जल्द हत्यारों का सुराग मिल जायेगा. थाना प्रभारी अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि अभी तक हत्यारों व हत्या के कारणों का स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. थाने में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें