गोड्डा सदर : पथरगामा व महगामा में 10 स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण को लेकर विभागीय स्वीकृति मिल चुकी है. बहुत जल्द इनका स्वास्थ्य केंद्रों का अपना भवन बन सकता है. नये साल में पोड़ैयाहाट वासियों के लिए शुभ सामाचार है. वहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में चार करोड़ की राशि से सीएचसी पोड़ैयाहाट भवन का निर्माण कार्य पुरा होगा.
वहीं गोड्डा सदर अस्पताल में बर्ण वार्ड व मॉरच्युरी हाउस के निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है. विभागीय जानकारी के मुताबिक बर्ण वार्ड 35 लाख तथा मॉरच्युरी हाउस 30 लाख की लागत से बनेगा. अब केवल जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जमीन चयन की औपचारिकता बाकी रह गयी है. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो नये साल में गोड्डा सदर अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा जिले वासियों को मिलेगी.
ब्लड बैंक के भवन निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. केवल पन्ना प्लास्टर कार्य ही शेष बचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से नव वर्ष में ब्लड बैंक को चालू करने की कवायद की जाएगी. वैसे तो गोड्डा स्वास्थ्य विभाग में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों व संसाधन के अभाव में रोगियों के रेफर करने की परंपरा जारी है. हां लेकिन आउट सोर्सिंग के तहत लैब पेथोलॉजी के कार्यरत होने से अब रोगियों को बाहर के पैथोलॉजी में जांच-टेस्ट नहीं कराना पड़ेगा. सभी जांच सुविधा सदर अस्पताल के पैथोलैब में सस्ते दर पर हो जायेगी.