बरबीघा (शेखपुरा) : मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे से बरबीघा थाना चौक स्थित श्री राम मेडिकल एजेंसी में औषधि विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी किये जाने के बाद दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. देखते ही देखते शहर की कई दवा दुकानें बंद हो गयीं. मरीजों और उनके परिजनों को जरूरी दवाओं के लिए भटकना पड़ा.
यह छापेमारी अभियान औषधि नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, अजय शंकर सांवर एवं ड्रग इंस्पेक्टर अभय कुमार के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें निकटवर्ती जमुई एवं लखीसराय जिले के भी विभागीय पदाधिकारी शामिल थे. मंगलवार के दिन के 11 बजे विभागीय पदाधिकारी पुलिस बल के जवानों के साथ श्री राम मेडिकल एजेंसी नामक दुकान में पहुंच कर छापेमारी करना शुरू किया जो शाम करीब पांच बजे तक चलता रहा.
जांच टीम के साथ आये पदाधिकारियों ने पत्रकारों को ज्यादा कुछ बताने के बजाय सिर्फ इतना ही बताया कि यह अभियान राज्य स्तर पर चलाया जा रहा है.