10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति विवाद में युवक की हत्या

वारदात : सलटाने गया था बंटवारे का विवाद, धोखे से शराब में दे दिया गया जहर शराब में जहर देकर मारने का आरोप दस सालों से चल रहा था बंटवारे का झगड़ा पटना सिटी : खुसरूपुर थाना के मोसिमपुर गांव के रहनेवाले स्वर्गीय हीरा मल्लिक के पैंतीस वर्षीय पुत्र रंजन मल्लिक की रहस्यमय मौत को […]

वारदात : सलटाने गया था बंटवारे का विवाद, धोखे से शराब में दे दिया गया जहर
शराब में जहर देकर मारने का आरोप
दस सालों से चल रहा था बंटवारे का झगड़ा
पटना सिटी : खुसरूपुर थाना के मोसिमपुर गांव के रहनेवाले स्वर्गीय हीरा मल्लिक के पैंतीस वर्षीय पुत्र रंजन मल्लिक की रहस्यमय मौत को लेकर मंगलवार को आलमगंज थाना में उनकी पत्नी मनीषा देवी के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है. तीस वर्षीया मनीषा देवी ने संपत्ति विवाद में अपने पति रंजन मल्लिक की शराब में जहर देकर हत्या की आशंका जताते हुए अपने चचेरे ससुर भोला मल्लिक व उनके चार पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
मनीषा देवी ने बताया कि रविवार की देर रात उनके पति की तबीयत बिगड़ने लगी , जिसके कारण सोमवार की सुबह उन्हें गंभीर हालत में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया था , जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मंगलवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज में शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. रंंजन के चाचा शंकर मल्लिक का कहना है कि रविवार की सुबह जमीन के बंटवारे को लेकर उसका अपने गोतिया भोला मल्लिक, धीरेंद्र मल्लिक, पंकज मल्लिक, विक्रम मल्लिक व छोटू मल्लिक के साथ बहस के साथ हाथापाई भी हुई थी. किसी तरह गांववालों ने बीचबचाव कर झगड़ा शांत कराया था.
मृतक के घरवालों का आरोप है कि उसी दिन मामले को सलटाने हेतु रंजन शाम में अपने गोतिया भोला, धीरेंद्र व पंकज सहित अन्य के साथ बातचीत करने किसी निश्चित स्थान पर पहुंचा जहां सभी ने जम कर शराब पी. इसके बाद रंजन की हालत बिगड़ने लगी और उसे रात में स्थानीय निजी अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एनएमसीएच रेफर कर दिया.
जहां इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गयी. रंजन के घरवालों ने बताया कि उसके पिता हीरा मल्लिक के समय से ही उसका अपने गोतिया से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा था. पिता की मौत के बाद उसके गोतिया उसे हर रोज बंटवारे को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे. हर बार मामले को बढ़ता देख गांव के बड़े-बुजुर्ग बीच-बचाव कर झगड़े को शांत कर देते थे.
छह बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
रंजन की पत्नी मनीषा देवी का रो-रोकर हाल बेहाल हुआ जा रहा था. कई बार वह बेहोश होकर गिर जाती और होश आने पर एक ही बात बोलती कि अब का होतई हमार बच्चवन सब के.
रंजन की छह संतानों में आकाश को छोड़ कर गौरी, सपना, सन्नी, तनु व गोलू अभी बहुत छोटे-छोटे हैं. बड़ा लड़का आकाश 12 साल का है. बच्चों के भविष्य को लेेकर पत्नी मनीषा देवी के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को भी चिंता सताये जा रही है. मनीषा देवी ने बताया कि उनके पति घाट की साफ-सफाई व सूप-दौरा का निर्माण कर परिवार का पेट पालते थे.
संपत्ति विवाद में एक ही झटके में उनके बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. इधर, आलमगंज थाना के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि मनीषा देवी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रंजन की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें