कुर्था (अरवल) : बीती रात कुर्था थाने में आगजनी को लेकर हर कोई हतप्रभ है. दो पुलिस जीप जलाने व थाने को आग के हवाले किये जाने की बात सुन इलाके के लोग गुस्से में हैं. उनका कहना है कि आखिर युवक की मौत करेंट लगने से हुई, तो इसमें पुलिस का क्या कसूर था. पुलिस थाने को क्यों निशाना बनाया गया. कहीं यह किसी की साजिश तो नहीं ? घटना मानिकपुर ओपी क्षेत्र में होने के बाद जिस तरह शव को कुर्था पीएचसी के पास रख कर सड़क जाम किया गया.
यह लोगों की समझ से परे है. थाने को आग के हवाले करना, दो पुलिस जीप को जलाना,गश्ती वाहन को क्षतिग्रस्त करना, थाने में लगी दमकल गाड़ी को तोड़ना व थाना परिसर में लगे पांच बाइक में तोड़-फोड़ शरारती तत्वों की सक्रियता बयां कर रहा है.