जहानाबाद(नगर) : बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के नवम्बर माह की मासिक बैठक विगत 14 दिसम्बर को हुयी थी. जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग के निदेशक द्वारा जिले को आरटीपीएस के कार्य में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके लिए नोडल पदाधिकारी रवि भूषण एवं आईटी मैनेजर कृष्ण कुमार साहनी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. जिले में आरटीपीएस के तहत लोगों को ससमय सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है.
आरटीपीएस केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण तथा केन्द्र पर कार्यरत कार्यपालक सहायक को समय-समय पर प्रशिक्षित किए जाने का ही प्रतिफल है कि जिले में आरटीपीएस द्वारा लोगों को समय पर सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है. सेवा उपलब्ध कराने में सबसे आगे रहने पर उसे यह सम्मान प्राप्त हुआ है.