Advertisement
सभी कब्रिस्तानों की होगी घेराबंदी : डीएम
औरंगाबाद (नगर) : समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर शासनिक व प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सभी कब्रिस्तान की घेराबंदी करानी है. इस पर सरकार की विशेष नजर है. प्राथमिकता के आधार […]
औरंगाबाद (नगर) : समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर शासनिक व प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सभी कब्रिस्तान की घेराबंदी करानी है. इस पर सरकार की विशेष नजर है.
प्राथमिकता के आधार पर वैसे कब्रिस्तान को चिह्नित करें जो विवादित है. वैसे कब्रिस्तानों को प्राथमिकता के आधार पर प्रखंड स्तर पर निर्माण किया जायेगा. शेष बचे कब्रिस्तानों को घेराबंदी करने के लिए सरकार से फंड मांगी जायेगी. इसके अलावे जिलाधिकारी ने जिले की विधि व्यवस्था पर भी चर्चा की.
इस दौरान कहा कि पर्व त्योहार को ध्यान में रखते हुए आप सभी पदाधिकारी कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करें. ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो. इस मौके पर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, डीएसपी सुनील कुमार, अशोक कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार दास सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement